ETV Bharat / bharat

टोक्यो पैरालंपिक 2020: भाविना महिला टेबल टेनिस के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं - टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल

भारत की भाविना बेन पटेल पैरालंपिक में महिला टेबल टेनिस क्लास-4 इवेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. भावना ने गुरुवार को ग्रुप ए के प्रारंभिक मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन की मेगन शाकेलेटोन को 41 मिनट तक चले मुकाबले में 11-7, 9-11, 17-15, 13-11 से हराया.

Table tennis player  bhavina ben patel  Table tennis player bhavina patel  Bhavina Patel  Para Athletes  Tokyo Paralympics 2020  Tokyo Paralympics-2021  टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल  टोक्यो पैरालंपिक 2020
टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 11:56 AM IST

Updated : Aug 26, 2021, 12:39 PM IST

टोक्यो: Tokyo Paralympics 2020 में गुरुवार को भारत की महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना बेन पटेल ने क्लास-4 ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में जीत हासिल की. उनके सामने थीं ब्रिटेन की मेगन शैकक्लेटन.

भाविना जिन्हें बुधवार को ओपनिंग मैच में उच्च रैंकिंग की चीन की झोउ यिंग के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था, उन्होंने मेगन के खिलाफ मजबूती से वापसी की. भाविना ने पहला गेम आसानी से जीता, लेकिन उन्हें दूसरे गेम में मेगन ने पछाड़ा. हालांकि, भावना ने अगले दो गेम अपने नाम कर जीत हासिल की. विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर मौजूद भाविना ने ब्रिटिश खिलाड़ी को हराने के साथ ही मेडल राउंड में जाने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है.

यह भी पढ़ें: ओलंपिक खिलाड़ियों से प्रेरणा लें देश के युवा : उपराष्ट्रपति

भारतीय खिलाड़ी ने दमदार खेल दिखाते हुए ब्रिटेन की खिलाड़ी को एक सेट गेम ही जीतने दिया और बाकी के तीन गेम अपने नाम करते हुए जीत हासिल की. भारतीय खिलाड़ी ने यह मैच 3-1 से जीता. भाविना ने पहला गेम अपने नाम किया था, लेकिन दूसरा गेम मेगन जीतने में सफल रहीं. इसके बाद भाविना ने अपनी विरोधी को कोई मौका नहीं दिया और बाकी के दो गेम जीत मैच अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: Tokyo Paralympics: अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टेबल टेनिस में भाविना हारीं

भाविना ने पहला गेम 11-7 से जीता. मेगन ने दूसरे गेम में वापसी की. इस गेम को 11-9 से जीत स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. इसके बाद भाविना ने मेगन को कोई और मौका नहीं दिया. तीसरे गेम में काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और 17-15 से गेम जीतने में सफल रहीं.

चौथा गेम भी कुछ इसी तरह का रहा. यहां भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. भारतीय खिलाड़ी ने आखिरकार 13-11 से गेम अपने नाम किया और साथ ही मैच भी अपने नाम कर ले गईं.

यह भी पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक: टेबल टेनिस के पहले मुकाबले में भारत की सोनल बेन हारीं

भाविना की हालांकि पैरालंपिक की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उन्हें पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. पहले मैच में उनके सामने थीं चीन की झाऊ यिंग जो विश्व की नंबर-2 खिलाड़ी हैं.

इस मैच में हालांकि भाविना को हार का सामना करना पड़ा था. भाविना इस मैच में एक भी गेम नहीं जीत पाई थीं और झाऊ ने 3-0 से मैच अपने नाम किया था. चीन की खिलाड़ी ने पहला गेम 11-3 दूसरा गेम 11-9 और तीसरा गेम 11-2 से जीत भाविना को विजयी शुरुआत नहीं करने दी थी.

टोक्यो: Tokyo Paralympics 2020 में गुरुवार को भारत की महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना बेन पटेल ने क्लास-4 ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में जीत हासिल की. उनके सामने थीं ब्रिटेन की मेगन शैकक्लेटन.

भाविना जिन्हें बुधवार को ओपनिंग मैच में उच्च रैंकिंग की चीन की झोउ यिंग के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था, उन्होंने मेगन के खिलाफ मजबूती से वापसी की. भाविना ने पहला गेम आसानी से जीता, लेकिन उन्हें दूसरे गेम में मेगन ने पछाड़ा. हालांकि, भावना ने अगले दो गेम अपने नाम कर जीत हासिल की. विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर मौजूद भाविना ने ब्रिटिश खिलाड़ी को हराने के साथ ही मेडल राउंड में जाने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है.

यह भी पढ़ें: ओलंपिक खिलाड़ियों से प्रेरणा लें देश के युवा : उपराष्ट्रपति

भारतीय खिलाड़ी ने दमदार खेल दिखाते हुए ब्रिटेन की खिलाड़ी को एक सेट गेम ही जीतने दिया और बाकी के तीन गेम अपने नाम करते हुए जीत हासिल की. भारतीय खिलाड़ी ने यह मैच 3-1 से जीता. भाविना ने पहला गेम अपने नाम किया था, लेकिन दूसरा गेम मेगन जीतने में सफल रहीं. इसके बाद भाविना ने अपनी विरोधी को कोई मौका नहीं दिया और बाकी के दो गेम जीत मैच अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: Tokyo Paralympics: अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टेबल टेनिस में भाविना हारीं

भाविना ने पहला गेम 11-7 से जीता. मेगन ने दूसरे गेम में वापसी की. इस गेम को 11-9 से जीत स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. इसके बाद भाविना ने मेगन को कोई और मौका नहीं दिया. तीसरे गेम में काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और 17-15 से गेम जीतने में सफल रहीं.

चौथा गेम भी कुछ इसी तरह का रहा. यहां भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. भारतीय खिलाड़ी ने आखिरकार 13-11 से गेम अपने नाम किया और साथ ही मैच भी अपने नाम कर ले गईं.

यह भी पढ़ें: टोक्यो पैरालंपिक: टेबल टेनिस के पहले मुकाबले में भारत की सोनल बेन हारीं

भाविना की हालांकि पैरालंपिक की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उन्हें पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. पहले मैच में उनके सामने थीं चीन की झाऊ यिंग जो विश्व की नंबर-2 खिलाड़ी हैं.

इस मैच में हालांकि भाविना को हार का सामना करना पड़ा था. भाविना इस मैच में एक भी गेम नहीं जीत पाई थीं और झाऊ ने 3-0 से मैच अपने नाम किया था. चीन की खिलाड़ी ने पहला गेम 11-3 दूसरा गेम 11-9 और तीसरा गेम 11-2 से जीत भाविना को विजयी शुरुआत नहीं करने दी थी.

Last Updated : Aug 26, 2021, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.