ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान ने T-20 World Cup के लिए घोषित की 15 सदस्यीय टीम - Sports News in Hindi

बल्लेबाज आसिफ अली और खुशदील शाह को यूएई में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

T 20 World Cup  Batsmen Asif Ali  Khushdil Shah  बल्लेबाज आसिफ अली  खुशदील शाह  UAE  टी 20 विश्व कप  यूएई  Sports News in Hindi  खेल समाचार
पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 4:58 PM IST

लाहौर: बल्लेबाज आसिफ अली और खुशदील शाह को यूएई में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने सोमवार को प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए यही 15 सदस्यीय टीम होगी.

अली आखिरी बार इस साल अप्रैल में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 में शामिल हुए थे और टी-20 क्रिकेट में उनका ओवरऑल स्ट्राइक रेट 147 का है. शाह ने इस साल लाहौर में आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मुकाबला खेला था.

वसीम ने कहा, अली और शाह के नाम के आगे भले ही प्रभावशाली नंबर नहीं हैं, लेकिन इनकी प्रतिभा पर किसी को शक नहीं है. हमें भरोसा है कि ये अपने मजबूत प्रदर्शन से मध्यक्रम में समाधान करेंगे.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य कोच मिस्बाह और गेंदबाजी कोच वकार ने अचानक दिया इस्तीफा

ओपनर शरजील खान, ऑलराउंडर फहीम अशरफ, शोएब मलिक, विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद और तेज गेंदबाज वहाब रियाज जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं हैं. लेग स्पिनर उस्मान कादिर, अनकैप्ड तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी और ओपनर फखर जमान रिजर्व के तौर पर टीम के साथ जाएंगे.

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 सितंबर से लाहौर में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद उसे 13 और 14 अक्टूबर को रावलपिंडी में इंग्लैंड के खिलाफ दो टी-20 मुकाबले खेलने हैं.

यह भी पढ़ें: Team India को बड़ा झटका, कोरोना के चलते बाहर हुए टीम के मुख्य सदस्य

पाकिस्तान की टीम इन सीरीजों के बाद टी-20 विश्व कप के लिए दुबई रवाना होगी. जहां ग्रुप-2 में वह भारत के साथ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगा.

पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, आजम खान, हैरिस रौफ, हसन अली, इमाद वसीम, खुशदील शाह, मोहम्मद हाफीज, मोहम्मद हसनेन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी और शोहेब मकसूद.

रिजर्व: शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर और फखर जमान.

लाहौर: बल्लेबाज आसिफ अली और खुशदील शाह को यूएई में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने सोमवार को प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए यही 15 सदस्यीय टीम होगी.

अली आखिरी बार इस साल अप्रैल में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 में शामिल हुए थे और टी-20 क्रिकेट में उनका ओवरऑल स्ट्राइक रेट 147 का है. शाह ने इस साल लाहौर में आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मुकाबला खेला था.

वसीम ने कहा, अली और शाह के नाम के आगे भले ही प्रभावशाली नंबर नहीं हैं, लेकिन इनकी प्रतिभा पर किसी को शक नहीं है. हमें भरोसा है कि ये अपने मजबूत प्रदर्शन से मध्यक्रम में समाधान करेंगे.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य कोच मिस्बाह और गेंदबाजी कोच वकार ने अचानक दिया इस्तीफा

ओपनर शरजील खान, ऑलराउंडर फहीम अशरफ, शोएब मलिक, विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद और तेज गेंदबाज वहाब रियाज जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं हैं. लेग स्पिनर उस्मान कादिर, अनकैप्ड तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी और ओपनर फखर जमान रिजर्व के तौर पर टीम के साथ जाएंगे.

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 सितंबर से लाहौर में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद उसे 13 और 14 अक्टूबर को रावलपिंडी में इंग्लैंड के खिलाफ दो टी-20 मुकाबले खेलने हैं.

यह भी पढ़ें: Team India को बड़ा झटका, कोरोना के चलते बाहर हुए टीम के मुख्य सदस्य

पाकिस्तान की टीम इन सीरीजों के बाद टी-20 विश्व कप के लिए दुबई रवाना होगी. जहां ग्रुप-2 में वह भारत के साथ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगा.

पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, आजम खान, हैरिस रौफ, हसन अली, इमाद वसीम, खुशदील शाह, मोहम्मद हाफीज, मोहम्मद हसनेन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी और शोहेब मकसूद.

रिजर्व: शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर और फखर जमान.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.