लातूर (महाराष्ट्र): राज्य के लातूर जिले में दो करोड़ रुपये नकद और एक किलो सोना लूटने (Robbery incident in Latur Maharashtra) की घटना हुई है. घटना शहर के विवेकानंद चौक थाना क्षेत्र के कावा नाका रिंग रोड क्षेत्र के कन्हैया नगर के कटपुर रोड स्थित राजकुमार अग्रवाल के घर पर हुई. इस दुस्साहसिक डकैती में पांच लुटेरे शामिल हैं, जिनमें से तीन की उम्र 25-30 साल और दो 35 साल के हैं.
पीड़ितों ने पुलिस को जानकारी दी है कि लुटेरे वारदात को अंजाम देते हुए, मराठी में बात कर रहे थे. लुटेरों में से एक ने मिलिट्री कलर की जैकेट और पैंट पहनी हुई थी. उनमें से चार ने जूते और एक ने चप्पल पहन रखी थी. पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लुटेरों ने पिस्तौल, कोयता और चाकू दिखाकर जबरन दो करोड़ नकद और एक किलो से अधिक सोना लूट लिया.
पढ़ें: करवा चौथ से एक दिन पहले दंपति की मौत, आरोपी फरार
जानकारी के अनुसार इस वारदात में कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश के लिए टीम भेजी. स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक गजानन भटलवंडे ने ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए कहा कि चूंकि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है, इसलिए अभी यह पता नहीं चल पाया है कि लुटेरों ने कितनी रकम चुराई है.