ETV Bharat / bharat

कानपुर: नाबालिग का पहले कराया धर्म परिवर्तन फिर निकाह, वीडियो सामने आया तो मचा हंगामा - Boy first converted then married

उत्तर प्रदेश में कानपुर के काकादेव इलाके में नाबालिग बच्चे का धर्मपरिवर्तन कराने का मामला सामने आने पर हंगामा मच गया. यही नहीं नाबालिग की मां का आरोप है कि बेटे की शादी दो बच्चों की मां से करा दी गई. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

etv bharat
Dharam parivartan In kanpur
author img

By

Published : May 24, 2022, 11:15 AM IST

कानपुर: पिछले कुछ दिनों से पाक नागरिक द्वारा शहर में राम जानकी मंदिर की जमीन बेचे जाने का मामला गरम था. अब नाबालिग का धर्मपरिवर्तन करने और फिर दो बच्चों की मां से निकाह कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद हंगामा मच गया.

जानकारी देती निखिल की मां नैंसी

काकादेव के ओम चौराहा के पास रहने वाली नैंसी ने सोमवार देर रात काकादेव थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके 16 साल के बेटे निखिल का धर्म परिवर्तन किया गया है. धर्मांतरण के बाद दो बच्चों की मां से निकाह कराने की बात कही. शिकायत मिलने पर पुलिस के होश उड़ गए. वहीं, पूरी घटना का जब वीडियो वायरल हुआ तो हंगामा मच गया.


घटना की जानकारी पर पहुंचे बजरंग दल के पदाधिकारियों ने थाने का घेराव किया. इस बीच एसएचओ काकादेव आरके गुप्ता से जमकर नोंकझोंक भी हुई. एसएचओ आरके गुप्ता ने बताया कि मां की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है. जो दोषी होगा उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

काकादेव निवासी नैंसी ने बताया कि बेटा निखिल रविवार से घर नहीं आया था. जब उसकी तलाश करना शुरू की तो पता चला कि किसी मौलवी ने उसका धर्म परिवर्तन कराने के बाद निकाह भी करा दिया है. इससे संबंधित वीडियो भी सामने आ गया. वीडियो में दिख रहा है कि निखिल एक मौलवी के सामने बैठा है.

एडीसीपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि काकादेव थाना में एक प्रार्थना पत्र मिला है, जिसमें एक नाबालिग के धर्म परिवर्तन की बात सामने आई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को जानने के बाद अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है. वहीं, बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि यह घटना जाजमऊ क्षेत्र में हुई है. पुलिस जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: पिछले कुछ दिनों से पाक नागरिक द्वारा शहर में राम जानकी मंदिर की जमीन बेचे जाने का मामला गरम था. अब नाबालिग का धर्मपरिवर्तन करने और फिर दो बच्चों की मां से निकाह कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद हंगामा मच गया.

जानकारी देती निखिल की मां नैंसी

काकादेव के ओम चौराहा के पास रहने वाली नैंसी ने सोमवार देर रात काकादेव थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके 16 साल के बेटे निखिल का धर्म परिवर्तन किया गया है. धर्मांतरण के बाद दो बच्चों की मां से निकाह कराने की बात कही. शिकायत मिलने पर पुलिस के होश उड़ गए. वहीं, पूरी घटना का जब वीडियो वायरल हुआ तो हंगामा मच गया.


घटना की जानकारी पर पहुंचे बजरंग दल के पदाधिकारियों ने थाने का घेराव किया. इस बीच एसएचओ काकादेव आरके गुप्ता से जमकर नोंकझोंक भी हुई. एसएचओ आरके गुप्ता ने बताया कि मां की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है. जो दोषी होगा उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

काकादेव निवासी नैंसी ने बताया कि बेटा निखिल रविवार से घर नहीं आया था. जब उसकी तलाश करना शुरू की तो पता चला कि किसी मौलवी ने उसका धर्म परिवर्तन कराने के बाद निकाह भी करा दिया है. इससे संबंधित वीडियो भी सामने आ गया. वीडियो में दिख रहा है कि निखिल एक मौलवी के सामने बैठा है.

एडीसीपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि काकादेव थाना में एक प्रार्थना पत्र मिला है, जिसमें एक नाबालिग के धर्म परिवर्तन की बात सामने आई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को जानने के बाद अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है. वहीं, बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि यह घटना जाजमऊ क्षेत्र में हुई है. पुलिस जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.