ETV Bharat / bharat

मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, कांग्रेस लोकसभा में मौजूदा सीटें भी नहीं बचा पाएंगी: अमित शाह

author img

By

Published : May 25, 2023, 8:49 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने असम सरकार की नौकरियों के लिए सफल उम्मीदवारों को नियुक्त पत्र सौंपे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और कांग्रेस लोकसभा की वर्तमान सीटें भी नहीं बचा सकेगी.

Home Minister Amit Shah)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

गुवाहाटी : अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के बाद नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने गुरुवार को दावा किया का विपक्षी कांग्रेस लोकसभा में अपनी मौजूदा सीटें भी नहीं बचा पाएगी. असम सरकार की नौकरियों के लिए सफल उम्मीदवारों को 44,703 नियुक्ति पत्र औपचारिक रूप से वितरित करने के बाद यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का 'रवैया नकारात्मक' है. उन्होंने कांग्रेस पर नए संसद भवन के निर्धारित उद्घाटन का बहिष्कार करके राजनीति करने का आरोप भी लगाया.

उन्होंने कहा, 'नरेन्द्र मोदी अगले साल 300 से अधिक सीटों के साथ फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. कांग्रेस ने विपक्षी पार्टी का दर्जा खो दिया है और लोकसभा में अपनी मौजूदा सीटों की संख्या को भी सुरक्षित नहीं कर पाएगी.' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस का नकारात्मक रवैया है. पीएम 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे लेकिन कांग्रेस यह बहाना बनाकर इसका बहिष्कार कर राजनीति कर रही है कि राष्ट्रपति को इसका उद्घाटन करना चाहिए.'

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और विपक्ष शासित राज्यों में ऐसे उदाहरण सामने आए हैं जहां संबंधित राज्यपालों के बजाय संबंधित मुख्यमंत्रियों और सोनिया गांधी व राहुल गांधी जैसे कांग्रेस नेताओं द्वारा नए विधानसभा भवनों की आधारशिला रखी गई. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस प्रधानमंत्री को संसद के अंदर बोलने की अनुमति नहीं देती है. भारतीय लोगों ने मोदी को बोलने का जनादेश दिया है. प्रधानमंत्री का सम्मान नहीं करना लोगों के जनादेश का अपमान करने जैसा है.' शाह ने कहा कि भाजपा ने 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले असम में एक लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था और ढाई साल के भीतर 86,000 नौकरियां दी गई हैं और बाकी अगले छह महीनों में दी जाएंगी.

गुवाहाटी : अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के बाद नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने गुरुवार को दावा किया का विपक्षी कांग्रेस लोकसभा में अपनी मौजूदा सीटें भी नहीं बचा पाएगी. असम सरकार की नौकरियों के लिए सफल उम्मीदवारों को 44,703 नियुक्ति पत्र औपचारिक रूप से वितरित करने के बाद यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का 'रवैया नकारात्मक' है. उन्होंने कांग्रेस पर नए संसद भवन के निर्धारित उद्घाटन का बहिष्कार करके राजनीति करने का आरोप भी लगाया.

उन्होंने कहा, 'नरेन्द्र मोदी अगले साल 300 से अधिक सीटों के साथ फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. कांग्रेस ने विपक्षी पार्टी का दर्जा खो दिया है और लोकसभा में अपनी मौजूदा सीटों की संख्या को भी सुरक्षित नहीं कर पाएगी.' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस का नकारात्मक रवैया है. पीएम 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे लेकिन कांग्रेस यह बहाना बनाकर इसका बहिष्कार कर राजनीति कर रही है कि राष्ट्रपति को इसका उद्घाटन करना चाहिए.'

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और विपक्ष शासित राज्यों में ऐसे उदाहरण सामने आए हैं जहां संबंधित राज्यपालों के बजाय संबंधित मुख्यमंत्रियों और सोनिया गांधी व राहुल गांधी जैसे कांग्रेस नेताओं द्वारा नए विधानसभा भवनों की आधारशिला रखी गई. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस प्रधानमंत्री को संसद के अंदर बोलने की अनुमति नहीं देती है. भारतीय लोगों ने मोदी को बोलने का जनादेश दिया है. प्रधानमंत्री का सम्मान नहीं करना लोगों के जनादेश का अपमान करने जैसा है.' शाह ने कहा कि भाजपा ने 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले असम में एक लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था और ढाई साल के भीतर 86,000 नौकरियां दी गई हैं और बाकी अगले छह महीनों में दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें - Amit Shah: शाह ने मणिपुर में शांति की अपील की, सभी के लिये न्याय का आश्वासन दिया

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.