हैदराबाद : तेलंगाना में बुधवार को ओमीक्रोन के 14 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, ओमीक्रोन के 14 नए मामलों में से 12 ऐसे यात्री हैं, जो गैर-जोखिम वाले देशों से हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे थे. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि अन्य दो संक्रमित देश जोखिम वाले देशों से आए थे. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अभी चार नमूनों के परिणाम आने बाकी हैं.
हैदराबाद के वनस्थलीपुरम इलाके में 23 वर्षीय व्यक्ति ओमीक्रोन (Omicron cases in Hyderabad) से संक्रमित पाया गया है, जो हाल ही में अफ्रीकी देश सूडान से आया था. हैदराबाद पहुंचने पर व्यक्ति का राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परीक्षण किया गया. इसके बाद स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारियों ने सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा, जिसमें ओमीक्रोन की पुष्टि हुई. एक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति ने अब तक कोविड रोधी वैक्सीन नहीं ली है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है.
वहीं, तेलंगाना ने बुधवार को कोरोना वायरस के 182 नए मामले दर्ज किए. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) में सबसे अधिक 91 मामले मिले हैं. हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य के कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,610 है.
यह भी पढ़ें- डेल्टा की तुलना में 3 गुना अधिक संक्रामक है Omicron, रोकथाम के उपाय करें : केंद्र ने राज्यों से कहा