ETV Bharat / bharat

मुकेश अंबानी को धमकी देने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात से एक युवक को किया गिरफ्तार

भारत के अरबपति मुकेश अंबानी को धमकी भरे मेल मिलने के मामले में गुजरात कनेक्शन सामने आया है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने गांधीनगर के कलोल से एक पुलिसकर्मी के बेटे को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच पूछताछ के लिए उसे मुंबई लेकर गई है. Threats To Mukesh Ambani, Ransom Mail To Mukesh Ambani.

Billionaire Mukesh Ambani
अरबपति मुकेश अंबानी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2023, 4:14 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 9:51 PM IST

गांधीनगर/मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को धमकी भरे मेल मिले, जिसमें उनसे 400 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी गई थी. इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है. अब पुलिस की जांच में मामले का गुजरात कनेक्शन सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने कलोल से एक पुलिसकर्मी के बेटे को हिरासत में लिया है. युवक की पहचान 20 वर्षीय राजवीर जगत सिंह खांट के तौर पर हुई है.

इस केस की जांच के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच गांधीनगर आ पहुंची थी. मुंबई पुलिस ने जगत सिंह खाट नाम के युवक को कलोल से गिरफ्तार किया. अब पुलिस इस युवक को पूछताछ के लिए मुंबई ले गई है. आशंका जताई जा रही है कि इस युवक की आईडी हैक कर ली गई थी. हैक की गई आईडी से ही मुकेश अंबानी को धमकी भरे मेल भेजे गए. मुंबई साइबर सेल इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी को साल 2021 से अब तक आठ बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है. इसके अलावा उद्योगपति के आवास के पास स्कॉर्पियो गाड़ी में विस्फोटक मिलने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा, पूर्व पुलिसकर्मी विनायक शिंदे और सुनील माने को भी आरोपी बनाया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक के पिता गांधीनगर के कलोल पुलिस लाइन में रहते हैं और गांधीनगर पुलिस में ही ड्यूटी पर तैनात हैं. पुलिसकर्मी के क्वार्टर में ताला लगा मिला. पुलिसकर्मी के परिवार समेत पलायन करने की बात भी सामने आ रही है. पड़ोस में रहने वाले पुलिस कर्मियों के परिवार वालों को भी उनके जाने की कोई जानकारी नहीं है. हालांकि पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

गांधीनगर/मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को धमकी भरे मेल मिले, जिसमें उनसे 400 करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी गई थी. इस मामले में मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है. अब पुलिस की जांच में मामले का गुजरात कनेक्शन सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने कलोल से एक पुलिसकर्मी के बेटे को हिरासत में लिया है. युवक की पहचान 20 वर्षीय राजवीर जगत सिंह खांट के तौर पर हुई है.

इस केस की जांच के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच गांधीनगर आ पहुंची थी. मुंबई पुलिस ने जगत सिंह खाट नाम के युवक को कलोल से गिरफ्तार किया. अब पुलिस इस युवक को पूछताछ के लिए मुंबई ले गई है. आशंका जताई जा रही है कि इस युवक की आईडी हैक कर ली गई थी. हैक की गई आईडी से ही मुकेश अंबानी को धमकी भरे मेल भेजे गए. मुंबई साइबर सेल इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी को साल 2021 से अब तक आठ बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है. इसके अलावा उद्योगपति के आवास के पास स्कॉर्पियो गाड़ी में विस्फोटक मिलने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा, पूर्व पुलिसकर्मी विनायक शिंदे और सुनील माने को भी आरोपी बनाया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक के पिता गांधीनगर के कलोल पुलिस लाइन में रहते हैं और गांधीनगर पुलिस में ही ड्यूटी पर तैनात हैं. पुलिसकर्मी के क्वार्टर में ताला लगा मिला. पुलिसकर्मी के परिवार समेत पलायन करने की बात भी सामने आ रही है. पड़ोस में रहने वाले पुलिस कर्मियों के परिवार वालों को भी उनके जाने की कोई जानकारी नहीं है. हालांकि पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Last Updated : Nov 6, 2023, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.