ETV Bharat / bharat

Congress chief DK Shivakumar Says : सरकार के पास 40-45 दिन का समय फिर विधान सभा को गोमूत्र से शुद्ध करेंगे - Will clean the assembly with dettol

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और मुख्यमंत्री बोम्मई के बीच जुबानी जंग एक नये स्तर पर पहुंचती दिख रही है. कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने प्रदेश की सरकार को दुष्ट बताते हुए कहा कि इसके पास केवल 40-45 दिन का समय शेष है.

Congress chief DK Shivakumar Says
डीके शिवकुमार
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 9:59 AM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने एक बार फिर कुछ ऐसा कह दिया है जिससे कर्नाटक और देश की राजनीति में विवाद खड़ा होने की आशंका है. डीके शिवकुमार ने विधान सभा को डेटॉल से साफ करने और गोमुत्र से शुद्ध करने की बात की है. उन्होंने मुख्यमंत्री का नाम लेकर कहा कि वह अपने मंत्रियों को सामान समेटने के लिए कहें.

  • There're only 40-45 days left for your govt. It's time to pack your tents. We'll clean Vidhana Soudha with Dettol. I also have cow urine for purification, this evil govt should go. That's what people want. Bommai, tell your ministers to pack up: Karnataka Cong chief DK Shivakumar pic.twitter.com/qACqFij6Gc

    — ANI (@ANI) January 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: कर्नाटक बीजेपी प्रमुख बोले, रोड और सीवेज मामूली मुद्दे, 'लव जिहाद' ज्‍यादा महत्वपूर्ण

उन्होंने भाजपा की सरकार को दुष्ट बताते हुए कहा कि आपकी सरकार के लिए केवल 40-45 दिन शेष रह गये हैं. उन्होंने कहा कि यह आपके टेंट पैक करने का समय है. हम विधान सभा को डेटॉल से साफ करेंगे. मेरे पास शुद्धिकरण के लिए गोमूत्र भी है, इस दुष्ट सरकार को जाना चाहिए. लोग यही चाहते हैं. बोम्मई, अपने मंत्रियों को सामान समेटने को कहो.

पढ़ें: मुख्यमंत्री के बारे में कांग्रेस आलाकमान तय करेगा : शिवकुमार

बेंगलुरु: कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने एक बार फिर कुछ ऐसा कह दिया है जिससे कर्नाटक और देश की राजनीति में विवाद खड़ा होने की आशंका है. डीके शिवकुमार ने विधान सभा को डेटॉल से साफ करने और गोमुत्र से शुद्ध करने की बात की है. उन्होंने मुख्यमंत्री का नाम लेकर कहा कि वह अपने मंत्रियों को सामान समेटने के लिए कहें.

  • There're only 40-45 days left for your govt. It's time to pack your tents. We'll clean Vidhana Soudha with Dettol. I also have cow urine for purification, this evil govt should go. That's what people want. Bommai, tell your ministers to pack up: Karnataka Cong chief DK Shivakumar pic.twitter.com/qACqFij6Gc

    — ANI (@ANI) January 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: कर्नाटक बीजेपी प्रमुख बोले, रोड और सीवेज मामूली मुद्दे, 'लव जिहाद' ज्‍यादा महत्वपूर्ण

उन्होंने भाजपा की सरकार को दुष्ट बताते हुए कहा कि आपकी सरकार के लिए केवल 40-45 दिन शेष रह गये हैं. उन्होंने कहा कि यह आपके टेंट पैक करने का समय है. हम विधान सभा को डेटॉल से साफ करेंगे. मेरे पास शुद्धिकरण के लिए गोमूत्र भी है, इस दुष्ट सरकार को जाना चाहिए. लोग यही चाहते हैं. बोम्मई, अपने मंत्रियों को सामान समेटने को कहो.

पढ़ें: मुख्यमंत्री के बारे में कांग्रेस आलाकमान तय करेगा : शिवकुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.