ETV Bharat / bharat

भारतीय मछुआरों के अपहरण, हत्या के प्रयास मामले में पाक नौसेना के खिलाफ मामला - Jakhau Port

अरब सागर में भारतीय मछुआरों के अपहरण व हत्या के प्रयास के मामले में गुजरात पुलिस ने एफआईआर दर्ज (FIR against Pakistani Marines) की है. ये एफआईआर पाकिस्तान नौसेना के 20 से 25 जवानों पर हुई है.

FIR against Pakistani Marines
Indian fishermen
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 5:25 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 9:03 PM IST

पोरबंदरः गुजरात पुलिस ने अरब सागर में सात भारतीय मछुआरों (Indian fishermen) के अपहरण और हत्या के प्रयास के मामले में पाकिस्तानी नौसेना के 20 से 25 कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR against Pakistani Marines) दर्ज की है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. प्राथमिकी के अनुसार, यह घटना 6 अक्टूबर को शाम पांच बजे के आसपास तब हुई, जब 'हरसिद्धि' नामक भारतीय नौका पर सवार चालक दल के सात सदस्य जखाऊ तट पर भारतीय जलक्षेत्र में मछलियां पकड़ रहे थे.

इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी की 'पीएमएसए बरकत 1060' नामक नौका पर सवार 20 से 25 वर्दीधारी जवानों ने भारतीय नाव पर अकारण गोलीबारी शुरू कर दी और उन्होंने मछुआरों का अपहरण कर लिया (fishermen kidnapped by pakistan navy) तथा उन्हें अपने जहाज पर ले गए. पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक रवि मोहन सैनी ने कहा कि मछुआरों को बचा लिया गया और शुक्रवार को भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) की नौका से उन्हें गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह (Jakhau Port) लाया गया.

इसे भी पढें- गुजरात मछुआरा गोलीबारी: 10 पाकिस्तानी नौवहन सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ दर्ज मामला

प्राथमिकी के अनुसार, मछुआरों को डंडों से पीटा गया, जिससे वे घायल हो गए. आरोपी व्यक्तियों ने मछुआरों का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया और धमकी देने के बाद उन्हें छोड़ दिया.
उन्होंने कहा कि जखाऊ में प्राथमिकी दर्ज कर इसे पोरबंदर जिले के नवीबंदर थाने में स्थानांतरित कर दिया गया. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 365 , 427, 324 और 506 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

पोरबंदरः गुजरात पुलिस ने अरब सागर में सात भारतीय मछुआरों (Indian fishermen) के अपहरण और हत्या के प्रयास के मामले में पाकिस्तानी नौसेना के 20 से 25 कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR against Pakistani Marines) दर्ज की है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. प्राथमिकी के अनुसार, यह घटना 6 अक्टूबर को शाम पांच बजे के आसपास तब हुई, जब 'हरसिद्धि' नामक भारतीय नौका पर सवार चालक दल के सात सदस्य जखाऊ तट पर भारतीय जलक्षेत्र में मछलियां पकड़ रहे थे.

इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी की 'पीएमएसए बरकत 1060' नामक नौका पर सवार 20 से 25 वर्दीधारी जवानों ने भारतीय नाव पर अकारण गोलीबारी शुरू कर दी और उन्होंने मछुआरों का अपहरण कर लिया (fishermen kidnapped by pakistan navy) तथा उन्हें अपने जहाज पर ले गए. पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक रवि मोहन सैनी ने कहा कि मछुआरों को बचा लिया गया और शुक्रवार को भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) की नौका से उन्हें गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह (Jakhau Port) लाया गया.

इसे भी पढें- गुजरात मछुआरा गोलीबारी: 10 पाकिस्तानी नौवहन सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ दर्ज मामला

प्राथमिकी के अनुसार, मछुआरों को डंडों से पीटा गया, जिससे वे घायल हो गए. आरोपी व्यक्तियों ने मछुआरों का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया और धमकी देने के बाद उन्हें छोड़ दिया.
उन्होंने कहा कि जखाऊ में प्राथमिकी दर्ज कर इसे पोरबंदर जिले के नवीबंदर थाने में स्थानांतरित कर दिया गया. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 365 , 427, 324 और 506 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 9, 2022, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.