श्रीनगर: जम्मू जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया है. जिला प्रशासन ने संचालकों से सोमवार को ऐहतियातन संस्थाओं को बंद रखने के लिये कहा है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
जम्मू की उपायुक्त सुषमा चौहान ने रविवार रात कहा, 'सभी निजी तथा सरकारी स्कूलों और कॉलेजों को एतहियातन बंद रखने की सलाह दी गयी है.' उन्होंने बताया कि जम्मू में सोमवार सुबह छह बजे से धारा 144 लागू होगी.
कठुआ जिले के उपायुक्त राघव लैंगर ने बताया है कि जिले के सभी स्कूल-कॉलेज पांच अगस्त से बंद रहेंगे. एहतियात के तौर पर उठाया गया ये कदम अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा.
ऊधमपुर में भी सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. डोडा में 5 और छह अगस्त को बंद रहेंगी संस्थाएं.
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के उपायुक्त इंदु कंवल चिब ने बताया कि रियासी में धारा 144 लागू की गई है.
उन्होंने बताया कि पांच अगस्त से एहतियात के तौर पर सभी शैक्षणिक संस्थाएं (निजी और सरकारी दोनों) बंद रहेंगी. ये आदेश अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा.
जम्मू विश्वविद्यालय के प्रवक्ता विनय टुसू ने कहा कि पांच अगस्त को विश्वविद्यालय बंद रहेगा. उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को होने वाली सभी परीक्षाएं (स्नातक और पीजी) स्थगित की जाती हैं. नए तारीख का एलान बाद में किया जाएगा.
अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. खतरे की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा बलों की तैनाती कई गुणा बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा आंशिक रूप से बंद, धारा 144 लागू
अधिकारियों ने कहा कि इससे पहले जम्मू क्षेत्र, विशेषकर सीमावर्ती राजौरी और पुंछ जिलों में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) समेत अतिरिक्त अर्धसैनिक बल तैनात कर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.