ETV Bharat / bharat

बीजेपी अपराध रोकने में नाकाम, मुझे कर्तव्य से रोका जा रहा है : प्रियंका गांधी - पुलिस हिरासत में प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में नरसंहार के पीडितों से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी को आज दोपहर मिर्जापुर जिला प्रशासन ने धरना देने के बाद हिरासत में ले लिया. उन्हें चुनार गेस्ट हाउस में रखा गया है. उन्होंने यह भी कहा कि वे पीड़ित परिजनों से मिले बिना वापस नहीं लौटेंगी.

हिरासत में प्रियंका गांधी
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 10:45 AM IST

Updated : Jul 19, 2019, 5:58 PM IST

मिर्जापुर : सोनभद्र में नरसंहार के पीडितों से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी को आज दोपहर मिर्जापुर जिला प्रशासन ने धरना देने के बाद हिरासत में ले लिया. इससे पहले वाराणसी ट्रामा सेंटर से प्रियंका का काफ‍िला जैसे ही मिर्जापुर के रास्‍ते सोनभद्र रवाना हुआ वैसे ही नारायणपुर के पास उनको रोक दिया गया. उन्हें चुनार गेस्ट हाउस में रखा गया है.

प्रियंका ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा का बीजेपी अपराध रोकने में नाकाम रही है, और अब उन्हें अपना कर्तव्य करने से रोका जा रहा है. प्रियंका ने लिखा कि उन्हें पीड़ितों के पक्ष में खड़ा होने से कोई नहीं रोक सकता.

priyanka tweets after detention
प्रियंका गांधी का ट्वीट

चुनार गेस्ट हाउस में प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे पीड़ितों से मिलने दिया जाए.सोनभद्र में धारा 144 लागू है, तो मैं शांतिपूर्ण 3 लोगों के साथ जाऊंगी. मैं बिना परिजनों से मिले वापस नहीं जाऊंगी.

चुनार गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करती प्रियंका गांधी

प्रियंका ने अपने आने का कारण बताते हुए कहा कि वे इसलिए आई हैं कि प्रदेश में क्या हो रहा है, ये पूरा देश देखे. एक 17 साल का बच्चा जो अस्पताल में है, उसके साथ देश हर बच्चा खड़ा हो. कम से कम 25 लाख रुपये का मकान दिया जाए और उनके जमीन का मालिकाना हक भी दिया जाए.

हिरासत में लेने के बाद प्रियंका गांधी का बयान

पढ़ें खास बिंदु:

  • प्रियंका गांधी घायलों से मिलने सोनभद्र जा रही थी
  • वाराणसी से सोनभद्र जा रही प्रियंका गांधी के काफिले को पुलिस ने नरायणपुर के पास रोक दिया.
  • सोनभद्र में घटनास्थल के आसपास धारा 144 लागू होने के कारण रोका गया.
  • घटनास्थल के आसपास धारा 144 लागू होने के कारण रोका गया.
  • रोके जाने के विरोध में प्रियंका और कांग्रेसी नेता मौके पर ही धरने पर बैठ गए.
    हिरासत में प्रियंका गांधी
  • प्रियंका ने कहा कि अधिकारियों ने उन्हें बताया कि ऊपर से फोन आया है इसलिए रोका गया है.
  • उन्होंने पूछा कि किस नियम के तहत उन्हें रोका गया है.
  • प्रियंका ने कहा कि वे प्रशासन से जानना चाहती हैं कि उन्हें रोके जाने का कानूनी आधार क्या है.
    सोनभद्र गोलीकांड में घायलों का हाल लेने ट्रामा सेंटर पंहुची प्रियंका गांधी

इससे पहले प्रियंका वाराणसी स्थिति बनारस हिंदु विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित ट्रामा सेंटर जाकर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में 17 जुलाई को जमीनी विवाद को लेकर हुए हत्याकांड में घायल हुए लोगों से मिलीं.

क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में 17 जुलाई को घोरावल थाना इलाके के उम्भा गांव में जमीन विवाद हुआ था. इसे लेकर स्थानीय प्रधान और ग्रामीणों के बीच संघर्ष में 10 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान यज्ञदत्त भुर्तिया और उसके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया. ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों पर गोली चलाने का आरोप लगा है.

पढ़ेंःविश्व बैंक ने आंध्र सरकार को दिया झटका, अमरावती परियोजना से खींचा हाथ

ग्राम प्रधान समेत कई अन्य लोग गिरफ्तार
इस मामले में अब तक 27 लोग गिरफ्तार हो चुके है. जिसमें ग्राम प्रधान भी शामिल है. पुलिस ने ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी के साथ ही घटना में प्रयुक्त 5 लाइसेंसी असलहों को भी बरामद किया है. मामले में 28 लोगों को नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर हुई है.

योगी सरकार पर प्रियंका ने लगाए गंभीर आरोप
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की निगरानी की जिम्मेदारी डीजीपी को सौंपी है. इससे पहले प्रियंका ने बुधवार मामले को लेकर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए थे. प्रियंका ने कहा था कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, लेकिन पूरा सरकारी अमला सो रहा है.

प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश दौरे का मकसद
फिलहाल प्रियंका गांधी के लोकसभा चुनाव प्रचार के बाद एक बार फिर से वाराणसी आने पर कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. इसकी बड़ी वजह यह भी है कि 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर अभी से ही कांग्रेस खुद को हर मोर्चे पर पूरी तरह से अलर्ट रखना चाह रही है. प्रियंका भी यूपी का प्रभार मिलने के बाद हर छोटे-बड़े मुद्दे पर खुद की मौजूदगी दर्ज करा कांग्रेस को मजबूत करना चाह रही है.

मिर्जापुर : सोनभद्र में नरसंहार के पीडितों से मिलने पहुंचीं प्रियंका गांधी को आज दोपहर मिर्जापुर जिला प्रशासन ने धरना देने के बाद हिरासत में ले लिया. इससे पहले वाराणसी ट्रामा सेंटर से प्रियंका का काफ‍िला जैसे ही मिर्जापुर के रास्‍ते सोनभद्र रवाना हुआ वैसे ही नारायणपुर के पास उनको रोक दिया गया. उन्हें चुनार गेस्ट हाउस में रखा गया है.

प्रियंका ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा का बीजेपी अपराध रोकने में नाकाम रही है, और अब उन्हें अपना कर्तव्य करने से रोका जा रहा है. प्रियंका ने लिखा कि उन्हें पीड़ितों के पक्ष में खड़ा होने से कोई नहीं रोक सकता.

priyanka tweets after detention
प्रियंका गांधी का ट्वीट

चुनार गेस्ट हाउस में प्रियंका गांधी ने कहा कि मुझे पीड़ितों से मिलने दिया जाए.सोनभद्र में धारा 144 लागू है, तो मैं शांतिपूर्ण 3 लोगों के साथ जाऊंगी. मैं बिना परिजनों से मिले वापस नहीं जाऊंगी.

चुनार गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करती प्रियंका गांधी

प्रियंका ने अपने आने का कारण बताते हुए कहा कि वे इसलिए आई हैं कि प्रदेश में क्या हो रहा है, ये पूरा देश देखे. एक 17 साल का बच्चा जो अस्पताल में है, उसके साथ देश हर बच्चा खड़ा हो. कम से कम 25 लाख रुपये का मकान दिया जाए और उनके जमीन का मालिकाना हक भी दिया जाए.

हिरासत में लेने के बाद प्रियंका गांधी का बयान

पढ़ें खास बिंदु:

  • प्रियंका गांधी घायलों से मिलने सोनभद्र जा रही थी
  • वाराणसी से सोनभद्र जा रही प्रियंका गांधी के काफिले को पुलिस ने नरायणपुर के पास रोक दिया.
  • सोनभद्र में घटनास्थल के आसपास धारा 144 लागू होने के कारण रोका गया.
  • घटनास्थल के आसपास धारा 144 लागू होने के कारण रोका गया.
  • रोके जाने के विरोध में प्रियंका और कांग्रेसी नेता मौके पर ही धरने पर बैठ गए.
    हिरासत में प्रियंका गांधी
  • प्रियंका ने कहा कि अधिकारियों ने उन्हें बताया कि ऊपर से फोन आया है इसलिए रोका गया है.
  • उन्होंने पूछा कि किस नियम के तहत उन्हें रोका गया है.
  • प्रियंका ने कहा कि वे प्रशासन से जानना चाहती हैं कि उन्हें रोके जाने का कानूनी आधार क्या है.
    सोनभद्र गोलीकांड में घायलों का हाल लेने ट्रामा सेंटर पंहुची प्रियंका गांधी

इससे पहले प्रियंका वाराणसी स्थिति बनारस हिंदु विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित ट्रामा सेंटर जाकर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में 17 जुलाई को जमीनी विवाद को लेकर हुए हत्याकांड में घायल हुए लोगों से मिलीं.

क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में 17 जुलाई को घोरावल थाना इलाके के उम्भा गांव में जमीन विवाद हुआ था. इसे लेकर स्थानीय प्रधान और ग्रामीणों के बीच संघर्ष में 10 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान यज्ञदत्त भुर्तिया और उसके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया. ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों पर गोली चलाने का आरोप लगा है.

पढ़ेंःविश्व बैंक ने आंध्र सरकार को दिया झटका, अमरावती परियोजना से खींचा हाथ

ग्राम प्रधान समेत कई अन्य लोग गिरफ्तार
इस मामले में अब तक 27 लोग गिरफ्तार हो चुके है. जिसमें ग्राम प्रधान भी शामिल है. पुलिस ने ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी के साथ ही घटना में प्रयुक्त 5 लाइसेंसी असलहों को भी बरामद किया है. मामले में 28 लोगों को नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर हुई है.

योगी सरकार पर प्रियंका ने लगाए गंभीर आरोप
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की निगरानी की जिम्मेदारी डीजीपी को सौंपी है. इससे पहले प्रियंका ने बुधवार मामले को लेकर राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए थे. प्रियंका ने कहा था कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, लेकिन पूरा सरकारी अमला सो रहा है.

प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश दौरे का मकसद
फिलहाल प्रियंका गांधी के लोकसभा चुनाव प्रचार के बाद एक बार फिर से वाराणसी आने पर कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. इसकी बड़ी वजह यह भी है कि 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर अभी से ही कांग्रेस खुद को हर मोर्चे पर पूरी तरह से अलर्ट रखना चाह रही है. प्रियंका भी यूपी का प्रभार मिलने के बाद हर छोटे-बड़े मुद्दे पर खुद की मौजूदगी दर्ज करा कांग्रेस को मजबूत करना चाह रही है.

Intro:वाराणसी ब्रेकिंग

वाराणसी: सोनभद्र में बुधवार को हुए सामूहिक नरसंहार मामले में अब हर राजनीतिक पार्टी एक्टिव होती दिख रही है सरकार को घेरने और इस बड़ी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देने में हर नेता खुद को आगे रखना चाह रहा है यही वजह है कि समाजवादी पार्टी की तरफ से खुद अखिलेश यादव ने घटना के तुरंत बाद पीटकर सरकार पर हमला बोला और अब कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और हाल ही में यूपी की प्रभारी बनाई गई प्रियंका गांधी वाड्रा आज वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती सोनभद्र घटना के घायलों से मिलने के लिए पहुंच रही हैं.Body:वीओ-01 कांग्रेस के सीनियर लीडर अजय राय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि प्रियंका गांधी वाड्रा इंडिगो की फ्लाइट से लगभग 9:40 पर वाराणसी आएंगी और लाल बहादुर शास्त्री बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए प्रस्थान करेंगे यहां 10:30 बजे वह पहुंचकर घायलों से मुलाकात करेंगी और यहां से सीधे सोनभद्र के लिए रवाना हो जाएंगी.Conclusion:वीओ-02 फिलहाल प्रियंका गांधी के लोकसभा चुनाव प्रचार के बाद एक बार फिर से वाराणसी आने पर कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित है. इसकी बड़ी वजह यह भी है 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे लेकर अभी से ही कांग्रेस खुद को हर मोर्चे पर पूरी तरह से अलर्ट रखना चाह रही है और प्रियंका भी यूपी का प्रभार मिलने के बाद हर छोटे बड़े मुद्दे पर खुद की मौजूदगी दर्ज करा कांग्रेस को मजबूत करना चाह रही है. शायद यही वजह है कि इस घटना के 1 दिन बीत जाने के बाद अब प्रियंका इसे राजनैतिक रंग देना चाह रही है.

गोपाल मिश्र

9839809074
Last Updated : Jul 19, 2019, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.