नई दिल्ली/कोलकाता: सातवें चरण के चुनाव के पहले पश्चिम बंगाल में अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई है. चुनाव आयोग ने राज्य के प्रधान सचिव और गृह सचिव को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. फैसला आने के बाद सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने शाह के इशारे पर फैसला दिया है. ममता ने आरोप लगाया कि मुकुल रॉय सारी साजिश रच रहे हैं. ममता ने कहा कि मोदी-शाह ने चुनाव आयोग से यह फैसला करवाया है. ममता ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग का फैसला अनैतिक और संवैधानिक है.
उन्होंने आगे कहा कि बंगाल में बाहर से गुंडे बुलाए गए थे. गेरुआ पहन कर बंगाल में बाहर से गुंडे आ रहे हैं. बीजेपी ने बंगाल और बंगालियों का अपमान किया है. बंगाल के लोग बीजेपी को माफ नहीं करेंगे. मोदी चुनाव आयोग की बांह मरोड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग मोदी-शाह को नोटिस क्यों नहीं भेजता. बीजेपी बंगाल को अपने इशारे पर नहीं चला सकती है. चुनाव आयोग के फैसले से बीजेपी को फायदा नहीं होगा.
ममता ने आरोप लगाया कि हिंसा के लिए अमित शाह जिम्मेदार हैं. ये हिंसा बीजेपी द्वारा रची गई सांप्रदायिक साजिश है. केंद्रीय सुरक्षाकर्मियों की वजह से हिंसा हुई. ममता ने सवाल किया कि गुजरात, कश्मीर में सुरक्षाबल क्यों नहीं भेजे गए. ममता ने चुनाव आयोग पर हमला करते हुए कहा कि ईसी में RSS के लोग हैं.
एडीजी सीआईडी राजीव कुमार को गृह मंत्रालय भेजा गया है. आयोग ने कल रात 10 बजे से प्रचार पर भी रोक लगाने का ऐलान कर दिया है.
भाजपा ने पूरे मामले को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी. पश्चिम बंगाल में बीजेपी चीफ अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने सख्त कदम उठाए हैं. चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए बंगाल में कल रात 10 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लगाने का निर्णय लिया है.
अपडेट जारी है
इस मामले पर कड़ा रूख अपनाते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब आयोग ने अनुच्छेद 324 को इस तरह से लागू किया है.
इस बारे में आगे बोलते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि विद्यासागर की मूर्ती के साथ की गई बर्बरता पर आयोग को गहरा दुख है.
साथ ही साथ आयोग ने कहा कि ऐसी उम्मीद की जाती है कि राज्य सरकार विद्यासागर की मूर्ती के साथ तोड़-फोड़ करने वालों का जल्द से जल्द पता लगाएगी.
चुनाव आयोग ने ADG CID राजीव कुमार को गृह मंत्रालय भेजा गया. पश्चिम बंगाल के प्रधान सचिव और गृह सचिव की छुट्टी कर दी गई है.
सोशल मीडिया पर वीडियो डालने पर भी रोक लगा दी गई है. गुरुवार रात 10 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लगाने का फैसला किया है.
बता दें, बंगाल में रविवार को अंतिम चरण में 9 सीटों पर मतदान होना है.