ETV Bharat / bharat

CAA पर 10 लाइन बोलकर दिखाएं राहुल गांधी : नड्डा - पाकिस्तानी शरणार्थी धन्यवाद करने पहुंचे

सीएए को लेकर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओड समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की. इस दौरान दिल्ली और हरियाणा में रह रहे शरणार्थी पीएम मोदी, शाह और नड्डा को धन्यवाद करने पहुंचे. बैठक के बाद नड्डा ने अपने संबोधन में राहुल गांधी पर जमकर वार किया.

bjp-acting-president-jp-nadda-meeting-with-od-samaj-delegation-at-bjp-headquarter
जेपी नड्डा की ओड समाज के साथ बैठक
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 7:04 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 9:21 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को विपक्ष पर संशोधित नागरिक कानून (सीएए) के मुद्दे पर लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने याद दिलाया कि महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और मनमोहन सिंह ने पड़ोसी देशों में उत्पीड़न के शिकार धार्मिक अल्पसंख्यकों की मदद के विचार का समर्थन किया था.

नड्डा ने अपने भाषण के दौरान कहा, मैं विपक्षी दलों से पूछता हूं कि सीएए में क्या समस्या है? मैं राहुल गांधी से सीएए पर 10 लाइनें बोलने के लिए कहता हूं. यह कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि उन्हें सीएए के बारे में कुछ नहीं पता है. वे देश को गुमराह कर रहे हैं.

जेपी नड्डा का संबोधन

गौरतलब है कि दिल्ली में रह रहे पाकिस्तानी शरणार्थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ओर जेपी नड्डा को धन्यवाद करने भाजपा मुख्यालय पहुंचे.

इस दौरान अल्पसंख्यक शरणार्थियों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि विपक्ष यह कहकर लोगों को भ्रमित कर रहा है कि इस कानून के बाद करोड़ों शरणार्थी देश में दाखिल होंगे और उन्हें संभालना मुश्किल होगा.

उन्होंने कहा कि यह कानून उन लोगों के लिए है, जो 31 दिसंबर 2014 तक भारत में आए हैं.

पढ़ें : CAA के समर्थन में पाकिस्तानी शरणार्थियों ने निकाली पदयात्रा

नड्डा ने कहा कि लोगों को यह कहकर भी भ्रमित किया गया कि सीएए के लागू के बाद वे अपनी नागरिकता खो देंगे.

उन्होंने कहा, 'कानून नागरिकता देता है न कि छीनता है. जब मोदी सरकार ने शरणार्थियों को नागरिकता देने वाले संशोधित नागरिकता कानून को लागू किया तो विपक्ष ने वोट बैंक की राजनीति के लिए लोगों को भ्रमित करना शुरू कर दिया.'

भाजपा ने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और महात्मा गांधी ने 1947 में पाकिस्तान में उत्पीड़न के शिकार अल्पसंख्यकों की मदद के विचार का समर्थन किया था.

उन्होंने कहा कि वर्ष 1948 में नेहरू ने कहा कि राहत कोष से पाकिस्तान में उत्पीड़ित लोगों की मदद की जानी चाहिए.

नड्डा ने कहा कि कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने दिसंबर 2003 में तत्कालीन गृहमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी से राज्यसभा में बांग्लादेश में उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों के लिए कुछ करने को कहा था.

उन्होंने कहा, 'अब मोदी जी ने यह किया (सीएए लागू किया), तो वे (विरोध कर)राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर रहे हैं.'

नड्डा ने लोगों से कहा कि भाजपा शुरू से ही नागरिकता कानून में संशोधन चाहती थी और इस मुद्दे को उसके घोषणापत्र में भी जगह दी गई थी.

उन्होंने कहा, 'देश के लोगों ने हमें ताकत दी है, हमारे सांसदों को चुना है, जिन्होंने कानून बनाया है.'

नई दिल्ली : भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को विपक्ष पर संशोधित नागरिक कानून (सीएए) के मुद्दे पर लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने याद दिलाया कि महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और मनमोहन सिंह ने पड़ोसी देशों में उत्पीड़न के शिकार धार्मिक अल्पसंख्यकों की मदद के विचार का समर्थन किया था.

नड्डा ने अपने भाषण के दौरान कहा, मैं विपक्षी दलों से पूछता हूं कि सीएए में क्या समस्या है? मैं राहुल गांधी से सीएए पर 10 लाइनें बोलने के लिए कहता हूं. यह कांग्रेस का दुर्भाग्य है कि उन्हें सीएए के बारे में कुछ नहीं पता है. वे देश को गुमराह कर रहे हैं.

जेपी नड्डा का संबोधन

गौरतलब है कि दिल्ली में रह रहे पाकिस्तानी शरणार्थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ओर जेपी नड्डा को धन्यवाद करने भाजपा मुख्यालय पहुंचे.

इस दौरान अल्पसंख्यक शरणार्थियों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि विपक्ष यह कहकर लोगों को भ्रमित कर रहा है कि इस कानून के बाद करोड़ों शरणार्थी देश में दाखिल होंगे और उन्हें संभालना मुश्किल होगा.

उन्होंने कहा कि यह कानून उन लोगों के लिए है, जो 31 दिसंबर 2014 तक भारत में आए हैं.

पढ़ें : CAA के समर्थन में पाकिस्तानी शरणार्थियों ने निकाली पदयात्रा

नड्डा ने कहा कि लोगों को यह कहकर भी भ्रमित किया गया कि सीएए के लागू के बाद वे अपनी नागरिकता खो देंगे.

उन्होंने कहा, 'कानून नागरिकता देता है न कि छीनता है. जब मोदी सरकार ने शरणार्थियों को नागरिकता देने वाले संशोधित नागरिकता कानून को लागू किया तो विपक्ष ने वोट बैंक की राजनीति के लिए लोगों को भ्रमित करना शुरू कर दिया.'

भाजपा ने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और महात्मा गांधी ने 1947 में पाकिस्तान में उत्पीड़न के शिकार अल्पसंख्यकों की मदद के विचार का समर्थन किया था.

उन्होंने कहा कि वर्ष 1948 में नेहरू ने कहा कि राहत कोष से पाकिस्तान में उत्पीड़ित लोगों की मदद की जानी चाहिए.

नड्डा ने कहा कि कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने दिसंबर 2003 में तत्कालीन गृहमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी से राज्यसभा में बांग्लादेश में उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों के लिए कुछ करने को कहा था.

उन्होंने कहा, 'अब मोदी जी ने यह किया (सीएए लागू किया), तो वे (विरोध कर)राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश कर रहे हैं.'

नड्डा ने लोगों से कहा कि भाजपा शुरू से ही नागरिकता कानून में संशोधन चाहती थी और इस मुद्दे को उसके घोषणापत्र में भी जगह दी गई थी.

उन्होंने कहा, 'देश के लोगों ने हमें ताकत दी है, हमारे सांसदों को चुना है, जिन्होंने कानून बनाया है.'

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jan 18, 2020, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.