ETV Bharat / bharat

अयोध्या के राम मंदिर में बन रही खास टनल, श्रद्धालु दर्शन करके सुरक्षित निकल सकेंगे बाहर - राम मंदिर

एक अनुमान के मुताबिक अयोध्या के राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) में रोज 1.5 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे. आईए जानते हैं कि श्रद्धालु मंदिर में कहां से प्रवेश करेंगे, किस रूट से परिक्रमा होगी और कैसे बाहर निकलेंगे. टनल (Ram Temple Special Tunnel) की क्या उपयोगिता होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2023, 4:50 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 6:10 PM IST

अयोध्या के राम मंदिर में बन रही टनल पर संवाददाता की खास रिपोर्ट

अयोध्या: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर मंदिर निर्माण का कार्य तेज कर दिया गया है. अब मंदिर के भूतल में फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है. राम मंदिर में एक साथ 1.50 लाख से अधिक श्रद्धालु परिक्रमा कर सकें, इसके लिए मंदिर की परिधि में 800 मीटर लंबे परकोटे का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन, परिक्रमा के दौरान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के बीच टकराव न हो इसके लिए मंदिर के पूरब में लंबे टनल मार्ग का निर्माण किया गया है.

Ayodhya Ram Temple
अयोध्या में राम मंदिर का कार्य तेजी से चल रहा

रोजाना डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु आने का अनुमानः कार्यदाई संस्था और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी का मानना है कि जब राम जन्मभूमि परिसर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आएंगे ऐसे में दर्शन मार्ग और परिक्रमा पथ आमने-सामने होने के कारण टकराव की स्थिति हो जाएगी. जिससे निपटने के लिए इस खास टनल का निर्माण किया गया है.

Ayodhya Ram Temple
अयोध्या में राम मंदिर का जनवरी 2024 में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रस्तावित है

भगवार राम के कैसे होंगे दर्शनः राम जन्मभूमि में राजस्थान के नक्काशीदार पत्थरों से 2.7 एकड़ के क्षेत्र में 162 फीट ऊंचे तीन मंजिल के भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, तो वही मंदिर के चारों ओर 8 एकड़ की परिधि में भूतल से 48 फीट ऊंचे परकोटे का भी निर्माण किया जा रहा है. जिसमें 6 मंदिरों का भी निर्माण किया जा रहा है.

Ayodhya Ram Temple
अयोध्या में राम मंदिर तीन मंजिल का बनकर होगा तैयार

राम मंदिर में कहां से होगा प्रवेशः मंदिर में सिंह द्वार से प्रवेश करने के पहले पूरब दिशा में परकोटे पर भी एक मुख्य द्वार होगा. जहां राम जन्म भूमि के पथ से आने वाले श्रद्धालु मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे. उसी के बगल से निकास द्वार भी बनाया जाएगा. जहां से प्रवेश द्वार के नीचे बन रहे टनल मार्ग के माध्यम से आने वाले श्रद्धालु पहुंचेंगे और बाहर जा सकेंगे.

Ayodhya Ram Temple
अयोध्या में राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का काम दिसंबर तक हो जाएगा पूरा

एक साथ प्रवेश कर सकेंगे डेढ़ लाख श्रद्धालुः एलएन्डटी के प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद मेहता ने बताया कि राम मंदिर में दर्शनार्थी आएंगे, उनकी संख्या का अनुमान अभी नहीं लगाया सकता है. जबकि इस परकोटे की क्षमता को हम लोगों ने ऐसे तैयार किया है, जिसमें डेढ़ लाख दर्शनार्थी प्रतिदिन आ सकें. परकोटे से होकर ही श्रद्धालु दर्शन के लिए आ सकेंगे. दर्शन के बाद उन्हें परिक्रमा करने का पुण्य भी प्राप्त होगा. इस पूरी योजना को इस प्रकार से संचालित किया जा रहा है कि भीड़ का दबाव बढ़ने पर श्रद्धालुओं के बीच टकराव की स्थिति न हो.

ये भी पढ़ेंः समतामूलक समाज की अवधारणा का प्रतीक है अयोध्या का राम मंदिर, आसपास दलित समुदाय के मंदिर स्थापित

अयोध्या के राम मंदिर में बन रही टनल पर संवाददाता की खास रिपोर्ट

अयोध्या: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर मंदिर निर्माण का कार्य तेज कर दिया गया है. अब मंदिर के भूतल में फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है. राम मंदिर में एक साथ 1.50 लाख से अधिक श्रद्धालु परिक्रमा कर सकें, इसके लिए मंदिर की परिधि में 800 मीटर लंबे परकोटे का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन, परिक्रमा के दौरान मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के बीच टकराव न हो इसके लिए मंदिर के पूरब में लंबे टनल मार्ग का निर्माण किया गया है.

Ayodhya Ram Temple
अयोध्या में राम मंदिर का कार्य तेजी से चल रहा

रोजाना डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु आने का अनुमानः कार्यदाई संस्था और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी का मानना है कि जब राम जन्मभूमि परिसर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आएंगे ऐसे में दर्शन मार्ग और परिक्रमा पथ आमने-सामने होने के कारण टकराव की स्थिति हो जाएगी. जिससे निपटने के लिए इस खास टनल का निर्माण किया गया है.

Ayodhya Ram Temple
अयोध्या में राम मंदिर का जनवरी 2024 में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रस्तावित है

भगवार राम के कैसे होंगे दर्शनः राम जन्मभूमि में राजस्थान के नक्काशीदार पत्थरों से 2.7 एकड़ के क्षेत्र में 162 फीट ऊंचे तीन मंजिल के भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, तो वही मंदिर के चारों ओर 8 एकड़ की परिधि में भूतल से 48 फीट ऊंचे परकोटे का भी निर्माण किया जा रहा है. जिसमें 6 मंदिरों का भी निर्माण किया जा रहा है.

Ayodhya Ram Temple
अयोध्या में राम मंदिर तीन मंजिल का बनकर होगा तैयार

राम मंदिर में कहां से होगा प्रवेशः मंदिर में सिंह द्वार से प्रवेश करने के पहले पूरब दिशा में परकोटे पर भी एक मुख्य द्वार होगा. जहां राम जन्म भूमि के पथ से आने वाले श्रद्धालु मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे. उसी के बगल से निकास द्वार भी बनाया जाएगा. जहां से प्रवेश द्वार के नीचे बन रहे टनल मार्ग के माध्यम से आने वाले श्रद्धालु पहुंचेंगे और बाहर जा सकेंगे.

Ayodhya Ram Temple
अयोध्या में राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का काम दिसंबर तक हो जाएगा पूरा

एक साथ प्रवेश कर सकेंगे डेढ़ लाख श्रद्धालुः एलएन्डटी के प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद मेहता ने बताया कि राम मंदिर में दर्शनार्थी आएंगे, उनकी संख्या का अनुमान अभी नहीं लगाया सकता है. जबकि इस परकोटे की क्षमता को हम लोगों ने ऐसे तैयार किया है, जिसमें डेढ़ लाख दर्शनार्थी प्रतिदिन आ सकें. परकोटे से होकर ही श्रद्धालु दर्शन के लिए आ सकेंगे. दर्शन के बाद उन्हें परिक्रमा करने का पुण्य भी प्राप्त होगा. इस पूरी योजना को इस प्रकार से संचालित किया जा रहा है कि भीड़ का दबाव बढ़ने पर श्रद्धालुओं के बीच टकराव की स्थिति न हो.

ये भी पढ़ेंः समतामूलक समाज की अवधारणा का प्रतीक है अयोध्या का राम मंदिर, आसपास दलित समुदाय के मंदिर स्थापित

Last Updated : Sep 19, 2023, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.