ETV Bharat / bharat

हापुड़ में जंगल में 19 बंदर मृत मिलने से हड़कंप, खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर देने की आशंका - जंगल में मृत मिले बंदर

हापुड़ में जंगल में 19 बंदरों के मृत मिलने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

monkeys found dead
monkeys found dead
author img

By

Published : May 15, 2023, 1:38 PM IST

हापुड़: गढ़ कोतवाली क्षेत्र में मध्य गंग नहर के किनारे उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक गांव के जंगल में करीब 19 बंदर मृत पड़े हुए देखे. वहीं, अन्य बंदरों के मुंह से झाग निकल रहा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृत बंदरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अन्य बीमार बंदरों का इलाज शुरू कर दिया.

बंदरों के मुंह से झाग निकल रहा था. इससे माना जा रहा है कि बंदरों को खाने में मिलाकर कोई जहरीला पदार्थ दिया गया है. जैसे ही जंगल में मृत बंदरों की सूचना आसपास के ग्रामीणों को मिली, ग्रामीण वहां पर इकट्ठा हो गए. ग्रामीण पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. मृतक बंदरों के पास ही प्लास्टिक के कट्टे के ऊपर गुड़ रखा हुआ मिला.

ग्रामीणों का ऐसा मानना है कि गुड़ में ही किसी ने कोई जहरीला पदार्थ मिला दिया था और यह गुड़ खाकर ही बंदरों की मौत हुई है. हालांकि, बंदरों की मौत किन कारणों से हुई है, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. अधिकारियों का कहना है कि मृतक बंदरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि बंदरों की मौत का क्या कारण रहा.

इस पूरे मामले में वन रेंजर करन सिंह का कहना है कि अब तक 19 बंदरों की मौत हो चुकी है. कई बंदरों का इलाज होने के बाद वह ठीक हो गए हैं. मृतक बंदरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण सामने आ सकेगा. इसकी जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित की गई है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: पीलीभीत में तेंदुए ने किसानों पर किया हमला, दो घायल, देखें वीडियो

हापुड़: गढ़ कोतवाली क्षेत्र में मध्य गंग नहर के किनारे उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक गांव के जंगल में करीब 19 बंदर मृत पड़े हुए देखे. वहीं, अन्य बंदरों के मुंह से झाग निकल रहा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृत बंदरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अन्य बीमार बंदरों का इलाज शुरू कर दिया.

बंदरों के मुंह से झाग निकल रहा था. इससे माना जा रहा है कि बंदरों को खाने में मिलाकर कोई जहरीला पदार्थ दिया गया है. जैसे ही जंगल में मृत बंदरों की सूचना आसपास के ग्रामीणों को मिली, ग्रामीण वहां पर इकट्ठा हो गए. ग्रामीण पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. मृतक बंदरों के पास ही प्लास्टिक के कट्टे के ऊपर गुड़ रखा हुआ मिला.

ग्रामीणों का ऐसा मानना है कि गुड़ में ही किसी ने कोई जहरीला पदार्थ मिला दिया था और यह गुड़ खाकर ही बंदरों की मौत हुई है. हालांकि, बंदरों की मौत किन कारणों से हुई है, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. अधिकारियों का कहना है कि मृतक बंदरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि बंदरों की मौत का क्या कारण रहा.

इस पूरे मामले में वन रेंजर करन सिंह का कहना है कि अब तक 19 बंदरों की मौत हो चुकी है. कई बंदरों का इलाज होने के बाद वह ठीक हो गए हैं. मृतक बंदरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण सामने आ सकेगा. इसकी जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित की गई है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: पीलीभीत में तेंदुए ने किसानों पर किया हमला, दो घायल, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.