ETV Bharat / bharat

UP: आजमगढ़ में हीट स्ट्रोक से पिछले 12 घंटे में 10 लोगों की मौत - Heat stroke deaths in Azamgarh

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला अस्पताल में हीट स्ट्रोक से 10 लोगों की मौत (Heat stroke deaths in Azamgarh) हो गई. चौंकाने वाली बात ये है कि ये मौतें महज पिछले 12 घंटे में हुई हैं. वहीं इस दौरान करीब 12 लोग मृत अवस्था में अस्पताल लाये गये थे. इनका रिकॉर्ड अस्पताल के पास नहीं है.

Etv Bharat
Azamgarh district hospital heat stroke in Azamgarh आजमगढ़ जिला अस्पातलट आजमगढ़ में हीट स्ट्रोक Heat stroke deaths in Azamgarh Heat stroke deaths in UP
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 11:14 AM IST

आजमगढ़ जिला अस्पताल में हीट स्ट्रोक के मरीज

आजमगढ़ः जिले में गर्मी से लोगों की हालत खराब है. हीट स्ट्रोक के कारण सोमवार रात तक जिला अस्पताल में कुल 10 मौते हुईं. वहीं, शाम के शाम समय महज आधे घंटे में 24 से अधिक मरीज हीट स्ट्रोक की चपेट में आने के बाद भर्ती हुए. उन्हें तेज तेज बुखार था. वहीं, करीब 12 ऐसे लोगों भी जिला अस्पताल लाया गया, जिनकी पहले ही मौत हो चुकी थी और इन मौत का रिकॉर्ड जिला अस्पताल में भी नहीं है.

अस्पताल से जुड़े सूत्रों के अनुसार, सोमवार को अहरौला के कोठरा गांव की रहने वाली प्रभावती (80), सिधारी थाना क्षेत्र के मतौलीपुर गांव के रहने वाले सुरेश राय (68), बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पांतीखुर्द गांव की रहने वाली परकल्ली देवी (70), मऊ जिले के कटिहारी की रहने वाली बच्ची देवी (38), अहरौला थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी भागीरथी (58), जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन शेखपुरा निवासी हीरा यादव (80) को हीट स्ट्रोक से मौत हो गयी थी.

इनके अलावा आजमगढ़ में हीट स्ट्रोक से कोतवाली क्षेत्र के मनचोभा गांव निवासी अब्दुल अजीज (60), मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के रेयांव गांव की रहने वाली सुभावती (60), रानी की सराय थाना क्षेत्र के ‌मानिक शेखपुर गांव की रहने वाली नर्गिस (70) और नगर कोतवाली क्षेत्र के मुकेरीगंज मुहल्ला निवासी कैलाश राम सोनकर (68) की मौत हो गयी है. करीब 25 मरीज तेज बुखार, उल्टी और चक्कर आने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे.

ये भी पढ़ेंः गर्मी से निपटने के लिए घरों से पंखा और कूलर लेकर अस्पताल पहुंच रहे मरीज

हालांकि, जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. जावेद ने जिला अस्पताल में सिर्फ 6 मौतों (Heat stroke deaths in Azamgarh) की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में सोमवार की रात लगभग छह लोगों की मौत हुई. वहीं, 6 से अधिक लोग मृत हालत में ही अस्पताल लाये गये थे. इसके अलावा 24 से अधिक लोग रात में बुखार, उल्टी और चक्कर आने से भर्ती हुए थे. (Heat stroke deaths in UP)

ये भी पढ़ेंः यूपी में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, ऐसे रखें अपना ख्याल

आजमगढ़ जिला अस्पताल में हीट स्ट्रोक के मरीज

आजमगढ़ः जिले में गर्मी से लोगों की हालत खराब है. हीट स्ट्रोक के कारण सोमवार रात तक जिला अस्पताल में कुल 10 मौते हुईं. वहीं, शाम के शाम समय महज आधे घंटे में 24 से अधिक मरीज हीट स्ट्रोक की चपेट में आने के बाद भर्ती हुए. उन्हें तेज तेज बुखार था. वहीं, करीब 12 ऐसे लोगों भी जिला अस्पताल लाया गया, जिनकी पहले ही मौत हो चुकी थी और इन मौत का रिकॉर्ड जिला अस्पताल में भी नहीं है.

अस्पताल से जुड़े सूत्रों के अनुसार, सोमवार को अहरौला के कोठरा गांव की रहने वाली प्रभावती (80), सिधारी थाना क्षेत्र के मतौलीपुर गांव के रहने वाले सुरेश राय (68), बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पांतीखुर्द गांव की रहने वाली परकल्ली देवी (70), मऊ जिले के कटिहारी की रहने वाली बच्ची देवी (38), अहरौला थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी भागीरथी (58), जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन शेखपुरा निवासी हीरा यादव (80) को हीट स्ट्रोक से मौत हो गयी थी.

इनके अलावा आजमगढ़ में हीट स्ट्रोक से कोतवाली क्षेत्र के मनचोभा गांव निवासी अब्दुल अजीज (60), मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के रेयांव गांव की रहने वाली सुभावती (60), रानी की सराय थाना क्षेत्र के ‌मानिक शेखपुर गांव की रहने वाली नर्गिस (70) और नगर कोतवाली क्षेत्र के मुकेरीगंज मुहल्ला निवासी कैलाश राम सोनकर (68) की मौत हो गयी है. करीब 25 मरीज तेज बुखार, उल्टी और चक्कर आने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे.

ये भी पढ़ेंः गर्मी से निपटने के लिए घरों से पंखा और कूलर लेकर अस्पताल पहुंच रहे मरीज

हालांकि, जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. जावेद ने जिला अस्पताल में सिर्फ 6 मौतों (Heat stroke deaths in Azamgarh) की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में सोमवार की रात लगभग छह लोगों की मौत हुई. वहीं, 6 से अधिक लोग मृत हालत में ही अस्पताल लाये गये थे. इसके अलावा 24 से अधिक लोग रात में बुखार, उल्टी और चक्कर आने से भर्ती हुए थे. (Heat stroke deaths in UP)

ये भी पढ़ेंः यूपी में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, ऐसे रखें अपना ख्याल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.