धूमधाम से मनाया गया पर्यटन मंत्री का 60वां जन्मदिन...विश्वेंद्र बोले- मैं आपका और आप हमारे, काम हो रहा है...आपस में नहीं लड़ो - Deeg Latest News
🎬 Watch Now: Feature Video
डीग के गांव सिनसिनी में गुरुवार को पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का 60वां जन्मदिन Vishvendra Singh Birthday Celebration) धूमधाम से मनाया गया. सिनसिना बाबा मंदिर पर आयोजित अभिनंदन समारोह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व गांव की सरदारी ने चांदी का मुकुट व 31 किलो फूलों की माला पहनाकर विश्वेंद्र सिंह का भव्य स्वागत किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुम्हेर में सड़क, पुल और स्कूल-कॉलेज समेत कई विकास के काम किए जा रहे हैं. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कुम्हेर में कई मंत्री आए, लेकिन कोई बाईपास सैंक्शन नहीं करा पाया. वहीं, यहां 68 करोड़ रुपये का बाईपास सैंक्शन हुआ. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे काम में लगे हैं, आप सभी लोग हमारे हैं और मैं आपका हूं. लेकिन आपलोग आपस में नहीं लड़ें.
TAGGED:
Deeg Latest News