चाकसू में 9 सिरों वाले रावण का हुआ दहन, देखें Video - जयपुर में 9 सिरों वाले रावण का दहन
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर के चाकसू कस्बे में इस बार दहशरा मेले में रावण का पुतला चर्चा का विषय बन गया. यहां विजयदशमी पर 'दस' की जगह 'नौ' सिरों वाले रावण का दहन किया गया. रावण के पुतले के पास कुंभकरण (Effigy of Ravana with 9 heads Burnt in Chaksu) और मेघनाथ के पुतले भी नहीं दिखे. वहीं आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया गया. जिसके कुछ ही मिनटों बाद पुतला तो स्वाहा हो गया, लेकिन रावण के सभी सिर ज्यो के त्यों रह गए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा, SDM अशोक रिणवा, एसीपी केके अवस्थी सहित पार्षद भी मौजूद थे. लेकिन किसी का इस ओर ध्यान नहीं गया.
Last Updated : Oct 6, 2022, 4:45 PM IST