वैष्णव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न, 31 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ - ajmer
🎬 Watch Now: Feature Video
अजमेर के केकड़ी में पीपल पुर्णिमा पर शनिवार को वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति की ओर से प्रथम आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन सावर के पास कांटोला बालाजी स्थान पर सम्पन्न हुआ. सम्मेलन में 31 जोड़े शामिल हुए. वहीं, शादी को लेकर महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. इसके बाद वर-वधु की बिन्दोली निकाली गई और बारात का स्वागत करते हुए तोरण की रस्म अदा की गई. शाम को आशीर्वाद और विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर तुलसी एवं पीपल का भी विवाह किया गया.