सिक्खों के 10वें गुरु गोबिन्दसिंह का 353 वां प्रकाशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया - sikar news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5574309-thumbnail-3x2-go.jpg)
सीकर के श्रीमाधोपुर में सिक्खों के दसवें गुरु गोबिन्दसिंह का 353 वां प्रकाशोत्सव गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गुरुद्वारें में आयोजित समारोह में ग्रंथी चरण सिंह ने गुरु गोबिन्दसिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अहंकार त्याग कर प्रेमपूर्वक जीवन-यापन करने का आह्वान किया. प्रकाशोत्सव के शुभारंभ पर सर्व प्रथम गुरु ग्रंथ साहिब के सहज पाठ का समापन किया गया। इसके बाद आसा दी वार तथा शबद-कीर्तन किया गया. कीर्तन के बाद महाआरती एवं अरदास कर सुख समृद्धि की कामना की गई. वहीं इसके बाद गुरुजी का अटूट लंगर बरताया गया.