राजस्थान में आया ऐसा बवंडर...महज ढ़ाई मिनट में काली आंधी के साये में घिरे तीन शहर - toofan
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान के तीन शहरों में रविवार का दिन बेहद डरावना सा रहा. झुंझुनू, चूरू और सीकर में महज ढाई मिनट में ऐसी बवंडर उठी की मानो काल ही काल आ गया हो. पूरा शहर अंधेरे के साये में रहने को मजबूर हो गया. साथ ही तीनों शहरों में कुछ समय के लिए जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा.