Ramlal Sharma on Gehlot Government: 'परीक्षाएं पूर्ण होने तक सरकारी हॉस्टलों में रह रही बच्चियों से हॉस्टल खाली न कराए सरकार' - Ramlal Sharma on girls government Hostel
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रदेश में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के तहत संचालित सभी हॉस्टलों को 1 जून के बाद खाली कराए जाने के आदेश पर बीजेपी ने सवाल (Ramlal Sharma on Gehlot Government) उठाए हैं. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि सीएम कहते हैं कि बच्चियों को पढ़ाओ और आगे बढ़ाओ, लेकिन उनकी सरकार के विभाग फतवा जारी कर हॉस्टल में रह कर पढ़ रही बच्चों से हॉस्टल खाली करवा रही है. शर्मा ने परीक्षा पूर्ण होने तक बच्चों से हॉस्टल खाली नहीं करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बच्चियों की परीक्षाएं अभी बाकी है. कुछ बच्चियां ऐसी है जो दूरदराज क्षेत्र के अंदर जा नहीं सकती और उनके रहने के लिए उनके पास कोई अन्य जगह नहीं है, लेकिन उसके बावजूद भी प्रदेश की सरकार खामोश है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि क्या सरकार उनको खुली छत के नीचे छोड़कर दरिंदों के लिए नोचने का काम कर रहे हो. शर्मा ने कहा कि सरकार सहानुभूतिपूर्वक अपने दिए हुए आदेश को वापस ले और जब तक बच्चियों की माकूल व्यवस्था नहीं हो तब तक उनको हॉस्टल में रहने की इजाजत दी जाए.