ETV Bharat / sports

राजस्थान-विदर्भ रणजी मैच: महिपाल लोमरोर व समर्प्रित जोशी के अर्धशतक से राजस्थान को पहली पारी में बढ़त - RAJASTHAN VIDARBHA RANJI MATCH

राजस्थान-विदर्भ के रणजी मैच में महिपाल लोमरोर व समर्प्रित जोशी के अर्धशतक से राजस्थान को पहली पारी में बढ़त मिली.

Rajasthan Vidarbha Ranji Match
राजस्थान-विदर्भ रणजी मैच (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 24, 2025, 11:15 PM IST

जयपुर: राजस्थान क्रिकेट संघ की मेजबानी में बीसीसीआई की राष्ट्रीय सीनियर रणजी ट्रॉफी के जयपुर में केएल सैनी स्टेडियम पर खेले जा रहे राजस्थान-विदर्भ रणजी मैच के दूसरे दिन राजस्थान के कप्तान महिपाल लोमरोर व समर्प्रित जोशी ने शानदार अर्धशतकीय पारी से पहली पारी में टीम को महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई व दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक राजस्थान के गेंदबाजों ने विदर्भ के शीर्षक्रम के 4 बल्लेबाओं को पवैलियन लौटाते हुए मैच में राजस्थान की पकड़ को मजबूत किया.

मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ टीम राजस्थान के गेंदबाज खलील अहमद, मानव सुथार व अन्य अजय कुकना की शानदार गेंदबाजी की सामने मात्र 165 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए करुण नायर 39, ऐ वाडकर 34 व हुते ने 34 रनों का योगदान दिया. राजस्थान के गेंदबाज खलील अहमद ने घातक गेंदबाजी करते हुए विदर्भ की आधी टीम को पवैलियन लौटाया. खलील ने 37/5, मानव सुथार 40/3 व अजय कुकना 24/2 ने विकेट प्राप्त किए.

पढ़ें: रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में भी हुए फ्लॉप, लेकिन ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर रचा इतिहास

राजस्थान पहली पारी 265 ऑल आउट: राजस्थान ने अपनी पहली पारी में कप्तान महिपाल लोमरोर व समरप्रीत जोशी की अर्धशतकीय पारियों की सहायता से विदर्भ की मजबूत टीम के विरुद्ध 100 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त प्राप्त की. टीम के महिपाल लोमरोर 71, समरप्रीत जोशी 72, जुबेर अली, शुभम गढ़वाल 22, कार्तिक शर्मा 16, चौधरी नाबाद 14 व अजय कुकना ने 12 रनों का योगदान दिया. विदर्भ के गेंदबाज हर्ष दुबे 81/5, एस कापसे 47/2, हुते 42/2 विकेट प्राप्त किए.

पढ़ें: विराट कोहली की 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी, इस तारीख को दिल्ली के लिए खेलेंगे मैच - VIRAT KOHLI RANJI TROPHY

विदर्भ की दूसरी पारी लड़खड़ाई: मैच के दूसरे दिन दूसरी पारी खेलने उतरी विदर्भ की टीम लड़खड़ा गई. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए थे. राजस्थान के गेंदबाज अजय कुकना 24/2, मानव सुथार 15/1 व अनिकेत चौधरी 19/1 विकेट प्राप्त किए.

जयपुर: राजस्थान क्रिकेट संघ की मेजबानी में बीसीसीआई की राष्ट्रीय सीनियर रणजी ट्रॉफी के जयपुर में केएल सैनी स्टेडियम पर खेले जा रहे राजस्थान-विदर्भ रणजी मैच के दूसरे दिन राजस्थान के कप्तान महिपाल लोमरोर व समर्प्रित जोशी ने शानदार अर्धशतकीय पारी से पहली पारी में टीम को महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई व दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक राजस्थान के गेंदबाजों ने विदर्भ के शीर्षक्रम के 4 बल्लेबाओं को पवैलियन लौटाते हुए मैच में राजस्थान की पकड़ को मजबूत किया.

मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ टीम राजस्थान के गेंदबाज खलील अहमद, मानव सुथार व अन्य अजय कुकना की शानदार गेंदबाजी की सामने मात्र 165 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए करुण नायर 39, ऐ वाडकर 34 व हुते ने 34 रनों का योगदान दिया. राजस्थान के गेंदबाज खलील अहमद ने घातक गेंदबाजी करते हुए विदर्भ की आधी टीम को पवैलियन लौटाया. खलील ने 37/5, मानव सुथार 40/3 व अजय कुकना 24/2 ने विकेट प्राप्त किए.

पढ़ें: रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में भी हुए फ्लॉप, लेकिन ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर रचा इतिहास

राजस्थान पहली पारी 265 ऑल आउट: राजस्थान ने अपनी पहली पारी में कप्तान महिपाल लोमरोर व समरप्रीत जोशी की अर्धशतकीय पारियों की सहायता से विदर्भ की मजबूत टीम के विरुद्ध 100 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त प्राप्त की. टीम के महिपाल लोमरोर 71, समरप्रीत जोशी 72, जुबेर अली, शुभम गढ़वाल 22, कार्तिक शर्मा 16, चौधरी नाबाद 14 व अजय कुकना ने 12 रनों का योगदान दिया. विदर्भ के गेंदबाज हर्ष दुबे 81/5, एस कापसे 47/2, हुते 42/2 विकेट प्राप्त किए.

पढ़ें: विराट कोहली की 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी, इस तारीख को दिल्ली के लिए खेलेंगे मैच - VIRAT KOHLI RANJI TROPHY

विदर्भ की दूसरी पारी लड़खड़ाई: मैच के दूसरे दिन दूसरी पारी खेलने उतरी विदर्भ की टीम लड़खड़ा गई. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए थे. राजस्थान के गेंदबाज अजय कुकना 24/2, मानव सुथार 15/1 व अनिकेत चौधरी 19/1 विकेट प्राप्त किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.