बंगाली समाज ने कुछ इस तरह निकाली कालिका माता की पूजा कर भव्य शोभायात्रा - बंगाली समाज कपासन खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
कपासन में बंगाली समाज ने दिवाली के अवसर पर कालिका माता की पूजा-अर्चना की गई. दो दिनों तक चलने वाली इस पूजा में सैकड़ों बंगाली परिवारों ने भाग लिया. यहां उन्होंने दिवाली की रात 12 बजे से कालिका माता की पूजा-अर्चना करने का कार्य आरम्भ किया, जो सुबह तक जारी रहा. वहीं सोमवार को गोर्वधन पूजा दिन डीजे की धुन पर माता कालिका की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें सैकड़ों महिला और पुरूष नाचते गाते चल रहे थे. शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई राज राजेष्वर सरोवर पहुंची. यहां कालिका माता की प्रतिमा का विर्सजन किया गया.