राजसमंद में खूब बन रही हैं POP से मूर्तियां - प्लास्टर ऑफ पेरिस मूर्ति
🎬 Watch Now: Feature Video
राजसमंद में धड़ल्ले से प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों का निर्माण हो रहा है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने लंबे समय से देशभर में प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों के निर्माण पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसके बावजुद भी 2 सितंबर को आने वाले गणेश चतुर्थी और दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए जिले में धड़ल्ले से प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों का निर्माण हो रहा है. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कहा कि अगर जिले में रोक के बावजूद भी कोई प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों बना रहे हैं. टीम गठित कर उन्हें रुकवाने का काम किया जाएगा.