Sawai Madhopur: वन विभाग की टीम ने पैंथर का किया रेस्क्यू, देखें VIDEO - Rajasthan Hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के सीमेंट फैक्ट्री इलाके में पिछले कुछ दिनों से लगातार पैंथर के मूवमेंट (Panther Rescue in Sawai Madhopur) से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल था. जिसके बाद गुरुवार को वन विभाग की टीम पैंथर को पकड़ने में सफल रही. वनकर्मीयों के अनुसार सालों से बंद सीमेंट फैक्ट्री परिसर में घना जंगल होने के कारण पैंथर का पूरा परिवार रणथम्भौर के जंगलों से निकलकर फैक्ट्री परिसर में आ पहुंचा. पैंथर लगातार पालतू पशुओं को निशाना बना रहा था जिसके कारण दहशत का माहौल था. यहां और भी पैंथर के होने की संभावना हैं, जिन्हे पकड़ने के लिए फैक्ट्री परिसर में फिर से पिंजरा लगाया जाएगा. नर पैंन्थर के पकड़ में आने से स्थानिय लोगों ने राहत की सांस ली है.