जयपुर के पामकोर्ट कॉलोनी में पैंथर का मूवमेंट, लोगों में दहशत - जयपुर में पैंथर
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी जयपुर में एक बार फिर पैंथर का मूवमेंट देखा गया है. शुक्रवार देर रात जगतपुरा स्थित पामकोर्ट कॉलोनी में पैंथर का मूवमेंट देखा गया है. CCTV कैमरे में कॉलोनी में पैंथर देखने पर लोगों में दहशत का माहौल है. कॉलोनी में पैंथर के मूवमेंट से लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. देर रात कॉलनी की सड़क पर पैंथर को घूमते हुए देखा गया है. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन देर रात तक वन विभाग की ओर से कोई भी टीम नहीं पहुंची. पामकोर्ट कॉलोनी के लोगों का कहना है कि कॉलोनी में दूसरी बार पैंथर का मूवमेंट देखा गया है. पहली बार पैंथर के मूवमेंट के दौरान एक घर से डॉग का शिकार किया था. इस बार भी पैंथर के मूवमेंट होने पर सोसायटी की ओर से कॉलोनीवासियों को सूचना कर अपने डॉग्स अंदर रखने और किसी को बाहर नहीं निकलने की सूचना दी गई. लोगों का आरोप है कि झालाना जंगल से पैंथर के मूवमेंट होने से वन विभाग की ओर से पैंथर को रोकने की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही.
Last Updated : Oct 15, 2022, 11:18 PM IST