पाली के एसयूवी वाले बदमाश, देखें कैसे मिनटों में मचाया हाहाकार - एसयूवी वाले बदमाशों का आतंक
🎬 Watch Now: Feature Video
पाली तखतगढ़ थाना क्षेत्र के बलाणा गांव में सोमवार रात को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में एसयूवी गाड़ी में आए बदमाशों ने हवाई फायर कर वहां खड़ी कार में आग लगा दी (Pali Goons In SUV Attack young man). बदमाश यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने वॉलीबॉल खेल रहे युवक के साथ मारपीट भी की. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस के अनुसार गुड़िया निवासी फूल सिंह (पुत्र चंदन सिंह) की मुंबई में मेडिकल की दुकान है और वो सोमवार को विद्यालय में वॉलीबॉल खेलने गया था. इसी दौरान एसयूवी में सवार होकर आए बदमाशों (Pali Goons In SUV) ने हवाई फायर किया, हवाई फायर से सनसनी फैल गई. वहां खेल रहे ग्रामीण दहशत में आ गए ,और वहां से भाग गए पीछे से बदमाशों ने फूल सिंह की कार में आग लगा दी और उससे मारपीट की इससे वह घायल हो गया उसे अस्पताल ले जाया गया. पीड़ित फूल सिंह ने बताया कि घटना के दौरान कार में रखे उसके एक लाख रुपये भी जल गए.
Last Updated : Sep 27, 2022, 8:44 AM IST