बांसवाड़ाः युवकों ने 25 फीट की ऊंचाई पर बंधी मटकी को फोड़ा - बांसवाड़ा कृष्ण जन्माष्टमी
🎬 Watch Now: Feature Video
बांसवाड़ा के घाटोल के खमेरा में कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रतिवर्ष नरवाली घाटोल मार्ग पर मुंबई की तर्ज़ पर 25 फीट की ऊंचाई पर मटकी बांध मटकीफोड़ कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. कार्यक्रम की शुरुआत पच्चीस वर्ष पूर्व खमेरा और भगोरो का खेड़ा के तत्कालीन सरपंच प्रकाश कराड़िया और जालमपुरी ने मुंबई में मटकीफोड़ कार्यक्रम देखकर की थी. जिसके बाद से खमेरा में हर साल की तरह मुंबई की तर्ज़ पर 25 फीट की ऊंचाई पर मटकी बांधकर मटकीफोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस मटकी फोड़ कार्यक्रम में कई बार मटकी फोड़ने के दौरान 25 फीट की ऊंचाई से गिरने पर कई लोग घायल भी हुए हैं. लेकिन, कृष्ण जन्माटष्टमी पर लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ.