जैसलमेर : यादगार आयोजनों के साथ संपन्न हुआ परंपरागत मरु महोत्सव-2020 - Maru Festival 2020 concluded
🎬 Watch Now: Feature Video
जैसलमेर. 4 दिन तक चलने वाला मरु महोत्सव रविवार को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और यादगार आयोजनों के साथ संपन्न हुआ. इस मौके पर हजारों दर्शक वहां मौजूद रहे. खास बात ये रही, कि सम के धोरों पर पहली बार हर फन के कलाकार शामिल हुए.