दौसा: जिले के मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र स्थित नाहर खोहरा गांव में पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. शुक्रवार रात को पैंथर ने घर में बंधे एक बछड़े का शिकार कर लिया. ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए कहा, लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.
मकान मालिक महिला संतरा ने बताया कि सुबह जब जगे तो उसके घर के बाहर खून बिखरा हुआ मिला. खून देखकर परिवार के अन्य सदस्यों को घटना के बारे में बताया. इस दौरान घर के बाड़े में जाकर देखा तो बछड़ा गायब मिला. बाड़े में पैंथर के पगमार्क दिखे. इसके बाद पैंथर द्वारा बछड़े का शिकार करने की बात सामने आई. पीड़ित महिला का कहना था कि पैंथर घर की छत तक पहुंच जाता है. कई बार तो रात को पैंथर घर के बाहर ही नजर आ जाता है. इससे पूरी रात भय के साये में गुजारनी पड़ रही है.
पढ़ें: तीन घंटे की दहशत के बाद वन विभाग की टीम ने पैंथर का किया रेस्क्यू
वनाधिकारी नहीं दे रहे ध्यान: ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में पैंथर द्वारा घरों में घुसकर पालतू जानवरों पर हमला करने की घटना लगातार बढ़ रही है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है. इसके चलते किसी दिन बड़ी जनहानि हो सकती है. सिकराय रैंजर राकेश मीना ने कहा कि पैंथर के मूवमेंट का पता करके उसे पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा रखवा दिया जाएगा. उसे जल्द ही पकड़कर अन्य जगह छुड़वाया जाएगा. बछड़े पालक पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाया जाएगा.