कोटा में जलझूलनी एकादशी पर भगवान को नगर भ्रमण कराया गया - कोटा जलझूलनी एकादशी
🎬 Watch Now: Feature Video
कोटा के इटावा नगर में सोमवार को जलझूलनी एकादशी में अवसर पर मंदिरों से भगवान विमानों में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले. जहां, जगह-जगह श्रद्धालुओं ने देव विमानों में सवार भगवान के दर्शन किए और फल फूल चढ़ाए. इस दौरान देव विमानों का जगह जगह भव्य पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया. यह पद यात्रा पूर्व त्यागी मन्दिर से शुरू हुई. वहीं बजरंग अखाड़े के लोग हैरतंगेज करतब दिखाते हुए साथ चल रहे थे, जो तेजाजी महाराज के थानक पर पहुंचे.