अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खान ने कुछ इस तरह की तिरंगा लगाने की अपील - Azadi Ka Amrit Mahotsav
🎬 Watch Now: Feature Video
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इसी को लेकर अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खान ने अपनी लोक गायकी से हर घर तिरंगा अभियान को लेकर आमजन को जागरूकता देते हुए हर घर तिरंगा सोवे गीत गाया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर
रविवार को बाड़मेर में आयोजित हुए जिला स्तरीय समारोह में अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार फकीरा खान के साथ बाल लोक कलाकारों ने घर तिरंगा सोवे गीत की प्रस्तुति दी तो वहीं मौजूद लोगों ने भी इसे बड़े चाव से सुना. फकीरा खान ने बताया कि देश की आजादी को 75 वर्ष पूर्ण हुए और आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इस मौके पर लोक कलाकारों की ओर से हमने भी आमजन को घर-घर तिरंगा लगाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से 'घर तिरंगा सोवे' गीत की प्रस्तुति दी.