भीषण गर्मी में अग्नि के बीच बैठकर तपस्या करता संत - bharatpur news
🎬 Watch Now: Feature Video
भरतपुर में इन दिनों प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है. वहीं एक बुजुर्ग संत अपने चारों तरफ अग्नि जलाकर बीच में बैठकर बिल्कुल नग्न अवस्था में तपस्या करने में लीन है, जिसे देखकर लोग आश्चर्य चकित हैं. ये संत अग्नि के बीच में बैठकर नग्न हालत में घंटों तक तपस्या कर रहा है.
दरअसल, सिनसिनी गांव के पास एक लौठावन आश्रम बना हुआ है. जहां रोजाना हजारों भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं. वहीं आश्रम के संचालक संत सेवादास महाराज जिनकी उम्र भी करीब 70 साल से ज्यादा है. वह 46 डिग्री के तापमान में बैठकर अपनी तपस्या करता है.