कोटा : शहर के अनंतपुरा थाना इलाके में चाकू के हमला कर 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. अपने घर के बाहर गाली गलौच करने पर कुछ युवकों को मृतक ने टोका था और इसी से आक्रोशित होकर इन युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसपर मृतक को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटनाक्रम शुक्रवार देर रात को सुभाष नगर इलाके में हुआ है. इस घटनाक्रम में बीच बचाव करने आया व्यक्ति का दामाद भी घायल हो गया.
थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मूल रूप से मध्य प्रदेश निवासी विष्णु प्रसाद सुभाष नगर में रहते हैं. इनके घर के बाहर कुछ युवक गाली गलौच कर रहे थे, जिसपर उन्होंने युवकों को टोक दिया. इससे आक्रोशित होकर युवक धारदार हथियार और चाकू लेकर पहुंच गए और आरोपियों ने विष्णु प्रसाद पर हमला कर दिया. इस दौरान बी बचाव करने के लिए उनका दामाद भी आया, जिसके भी हाथ पर चोट लग गई है. इसके बाद हमला करने वाले युवक मौके से फरार हो गए थे.
पढ़ें. शराब के नशे में झगड़ा होने पर दोस्त ने की हत्या, सिटी पार्क में शेफ थे आरोपी व मृतक
परिजनों की शिकायत पर इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है. साथ ही मृतक के शव को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. हमलावर तीनों युवकों को इस मामले में हिरासत में लिया है. बता दें कि इसी तरह गुरुवार रात को भी अनंतपुरा थाना इलाके के ही ट्रांसपोर्ट नगर में असम के कामरूप जिले निवासी परनजीत सिंह की चाकू मारकर हत्या उसी के साथ काम करने वाले विश्वजीत और इंद्रजीत ने कर दी थी, जिन्हें पुलिस में गिरफ्तार किया है.