VIDEO में देखें...'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' कहावत कैसे हुई चरितार्थ - Water tanker reflex
🎬 Watch Now: Feature Video
चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में एक ऐसा दिल दहलाने वाला मंजर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ, जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए. एक वृद्ध महिला सड़क से निकल रही थी. उसी वक्त पानी का टैंकर उसके पास से गुजरा और टैंकर का टायर निकलने से वह पलट गया. गनीमत यह रही कि महिला बाल बाल बची. यह वीडियो सोशल मीडिरया पर वायरल होने के बाद लोगों में खौफ सा पैदा हो गया. मालूम हो कि शुक्रवार से ठीक एक दिन पहले ही रावतभाटा में टैंकर पलटने से दो युवक गंभीर घायल हो गए थे. जिन्हें कोटा रेफर करना पडा़ था. वहीं टैंकर से यह हादसा सामने आया, जिसने भी इस वीडियो को देखा रोंगटे खड़े हो गए.