ETV Bharat / state

राजस्थान-विदर्भ अंडर 23 सी के नायडू ट्रॉफी, राजस्थान के करण लाम्बा ने ठोका शतक, रणजी में विदर्भ की वापसी - SUPERB PERFORMANCE BY KARAN LAMBA

अंडर 23 सी के नायडू ट्रॉफी में राजस्थान के कप्तान करण लाम्बा ने शानदार सेंचुरी लगाई है.

करण लाम्बा ने ठोका शतक
करण लाम्बा ने ठोका शतक (फोटो ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 26, 2025, 7:03 AM IST

जयपुर. नागपुर में खेली जा रही बीसीसीआई की राष्ट्रिय अंडर 23 सी के नायडू ट्रॉफी में राजस्थान -विदर्भ मैच के पहले दिन राजस्थान के कप्तान करण लाम्बा ने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान टीम ने कप्तान करण लाम्बा की शानदार नाबाद शतकीय पारी व सलामी बल्लेबाज सचिन यादव के अर्धशतक की सहायता से पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 282 रन बना लिए थे. सलामी बल्लेबाज सचिन यादव मात्र 4 रनों से अपने शतक से चुके. टीम के लिए करण लाम्बा नाबाद 114 ( 191 गेंदें 4 छक्के व 4 चौके ) , सचिन यादव 96 रन ( 210 गेंदें 13 चौके ) , सुमित गोदारा 24 , जयंत ताम्बी 12 व मुकुल चौधरी नाबाद 26 रनो का योगदान दिया. विदर्भ के गेंदबाज गणेश भोसले ने 66 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

पढ़ें: राजस्थान-विदर्भ रणजी मैच: महिपाल लोमरोर व समर्प्रित जोशी के अर्धशतक से राजस्थान को पहली पारी में बढ़त

रणजी में विदर्भ की वापसी : वहीं राजस्थान क्रिकेट संघ की मेजबानी में जयपुर के केएल सैनी स्टेडयम में खेली जा रही बीसीसीआई की राष्ट्रिय सीनियर रणजी ट्रॉफी के मुक़ाबले में मैच के तीसरे दिन विदर्भ की टीम ने अपनी दूसरी पारी में वापसी की, तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए थे. टीम के लिए ऐ वाडेकर ने नाबाद 102 रनों की पारी खेली. वहीं वाई राठौर 98 व भूते ने नाबाद 57 रनों का योगदान दिया. राजस्थान के गेंदबाज अजय कुकना ने 92 रन देकर 3 विकेट झटके. तो वहीं, मानव सुथार 94 / 2 खलील 52 / 1 व अनिकेत चौधरी 63 / 1 विकेट प्राप्त किये. इससे पहले पहली पारी में विदर्भ की पूरी टीम 165 रन पर ऑल आउट हो गई थी. जबकि राजस्थान की टीम ने अपनी पहली पारी में 265 रन बनाए और राजस्थान ने बढ़त हासिल की लेकिन अपनी दूसरी पारी में विदर्भ की टीम ने शानदार वापसी की है.

जयपुर. नागपुर में खेली जा रही बीसीसीआई की राष्ट्रिय अंडर 23 सी के नायडू ट्रॉफी में राजस्थान -विदर्भ मैच के पहले दिन राजस्थान के कप्तान करण लाम्बा ने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान टीम ने कप्तान करण लाम्बा की शानदार नाबाद शतकीय पारी व सलामी बल्लेबाज सचिन यादव के अर्धशतक की सहायता से पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 282 रन बना लिए थे. सलामी बल्लेबाज सचिन यादव मात्र 4 रनों से अपने शतक से चुके. टीम के लिए करण लाम्बा नाबाद 114 ( 191 गेंदें 4 छक्के व 4 चौके ) , सचिन यादव 96 रन ( 210 गेंदें 13 चौके ) , सुमित गोदारा 24 , जयंत ताम्बी 12 व मुकुल चौधरी नाबाद 26 रनो का योगदान दिया. विदर्भ के गेंदबाज गणेश भोसले ने 66 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

पढ़ें: राजस्थान-विदर्भ रणजी मैच: महिपाल लोमरोर व समर्प्रित जोशी के अर्धशतक से राजस्थान को पहली पारी में बढ़त

रणजी में विदर्भ की वापसी : वहीं राजस्थान क्रिकेट संघ की मेजबानी में जयपुर के केएल सैनी स्टेडयम में खेली जा रही बीसीसीआई की राष्ट्रिय सीनियर रणजी ट्रॉफी के मुक़ाबले में मैच के तीसरे दिन विदर्भ की टीम ने अपनी दूसरी पारी में वापसी की, तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए थे. टीम के लिए ऐ वाडेकर ने नाबाद 102 रनों की पारी खेली. वहीं वाई राठौर 98 व भूते ने नाबाद 57 रनों का योगदान दिया. राजस्थान के गेंदबाज अजय कुकना ने 92 रन देकर 3 विकेट झटके. तो वहीं, मानव सुथार 94 / 2 खलील 52 / 1 व अनिकेत चौधरी 63 / 1 विकेट प्राप्त किये. इससे पहले पहली पारी में विदर्भ की पूरी टीम 165 रन पर ऑल आउट हो गई थी. जबकि राजस्थान की टीम ने अपनी पहली पारी में 265 रन बनाए और राजस्थान ने बढ़त हासिल की लेकिन अपनी दूसरी पारी में विदर्भ की टीम ने शानदार वापसी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.