कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान में भीलवाड़ा ने नहीं दिखाया जोश, प्रदेश के टॉप 40 से भी आउट
🎬 Watch Now: Feature Video
भीलवाड़ा में कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान (Congress Digital membership Campaign) कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाया. यहां तक की शीर्ष 40 विधानसभा क्षेत्रों में भी भीलवाड़ा खुद को शामिल नहीं कर पाया. वजहें राज्य स्तर पर तलाशी जा रही हैं. जिम्मेदारी जिला स्तर के पदाधिकारियों की भी थी. सवाल उनसे भी किए जा रहे हैं. संगठन के जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा के मुताबिक इसका अहम कारण भाजपा की मार्केटिंग हैं. यानी भगवा पार्टी काम कम करती है लेकिन बखान कर उसे बड़ा बना देती है. मानते हैं कि प्रचार प्रसार में भाजपा कांग्रेस (congress In Bhilwara) से आगे है.भीलवाड़ा की बात करें तो 7 विधानसभा क्षेत्र में करीब 28000 डिजिटल सदस्य बने हैं.कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान को बड़े जोरों शोरों से प्रदेश में शुरू किया गया था. लक्ष्य 50 लाख का रखा गया. जो पार्टी नहीं हासिल कर पाई. 50 फीसदी से भी कम तक पहुंची तो वो भी हांफ-हांफ कर. इसे लेकर राज्य स्तर पर मंथन चल रहा है.