भरतपुर: शहर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां स्केटिंग के नेशनल खिलाड़ी भव्य चौधरी के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. हमलावरों ने शराब पार्टी के लिए 500 रुपए मांगे थे और जब खिलाड़ी ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो उसे बुरी तरह पीटा गया. इस हमले में उसका एक पैर टूट गया और आरोपियों ने उसे घर में बंद कर लात-घूंसों से भी पीटा. पीड़ित ने मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज कराया है.
भरतपुर के घेर नसवरिया गंगा मंदिर निवासी धर्मेंद्र सिंह के पुत्र भव्य चौधरी नेशनल स्केटिंग प्लेयर हैं. उन्होंने स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीता है और नेशनल लेवल पर कई ट्रॉफियां अपने नाम की हैं. कुछ दिनों बाद उन्हें नेपाल में प्रतियोगिता में भाग लेने जाना था. शुक्रवार को जब भव्य अपनी बहन को स्कूटी से लेने जा रहा था, तो गनपत फौजदार की हवेली के पास पहले से मौजूद कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया. इन युवकों में अभि पुत्र पाली, धोनी, वीर, हैप्पी, बिट्टू और बलबीर उर्फ भाऊ शामिल थे. आरोपियों ने भव्य से 500 रुपए मांगे. इनकार करने पर गुस्साए युवकों ने उसे पीटना शुरू कर दिया.
पीड़ित का कहना है कि हमलावरों में से एक ने लोहे की रोड से पैर पर वार किया, जिससे उनका पैर टूट गया. इसके बाद वे उसे घसीटकर एक घर में ले गए, जहां लात-घूंसों से मारपीट की. इस दौरान आरोपियों ने भव्य को डराया-धमकाया भी. इतना ही नहीं, आरोपियों ने भव्य की स्कूटी तोड़ दी और उसका मोबाइल, चेन व पर्स भी छीन लिया. घटना की जानकारी मिलने पर राहगीरों ने भव्य के परिवार को सूचित किया. इसके बाद भव्य को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित परिवार ने मथुरा गेट थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.