बूंदी: जिले के देईखेड़ा थाना इलाके से गुजर रहे कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर सड़क दुर्घटना में दंपती की मौत का मामला सामने आया है. दोनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे और उन्हें एक बेकाबू कार ने टक्कर मार दी. घटना के बाद दोनों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें कोटा रेफर कर दिया गया और दोनों ने दम तोड़ दिया है. देईखेड़ा थाना पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक व कार को जब्त कर लिया. दूसरी तरफ इस मामले में परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
देईखेड़ा थानाधिकारी चन्द्रभान सिंह ने बताया कि रविवार को घाट का बराना निवासी महावीर केवट व उसकी पत्नी साम्या बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. दंपती लाखेरी की तरफ जा रहे थे, जबकि कार लाखेरी से कोटा की तरफ आ रही थी. मेज नदी की पापड़ी पुलिया के नजदीक के कार से उनका एक्सीडेंट हुआ है. इस मामले में दोनों मृतकों के शव को कोटा के एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. दोनों के शव का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
पढ़ें : सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसे, दो लोगों की मौत, दो घायल - SIROHI ACCIDENT
मृतक की तीन संतानें हैं, जिनमें से एक लड़का और लड़की की शादी हो गई है, जबकि एक बेटा अभी अविवाहित है. वहीं, मृतक दंपती के गांव में रविवार को गुर्जर समाज का धार्मिक आयोजन था, लेकिन संपती की मौत के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई. इसके बाद ग्रामीणों ने पूर्णाहुति का आयोजन स्थगित कर दिया. इस घटना के बाद गांव में चूल्हे भी नहीं जले हैं.