Ranthambore National Park में टूरिस्ट हुए रोमांचित, 5 सेकेंड में 'सुल्ताना' ने किया श्वान का शिकार - Rajasthan hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) के जोन एक में सोमवार को वन भ्रमण के लिए गए सैलानी खासे रोमांचित हो गए. बाघिन सुल्ताना ने टूरिस्ट के सामने ही 5 सेकेंड में एक श्वान का शिकार (tigress pray dog in Ranthambore) किया. इस नजारे को सैलानियों ने अपने कैमरे में कैद किया.