उदयपुर में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो की शूटिंग, देखिए Video - Udaipur News
🎬 Watch Now: Feature Video
छोटे परदे का प्रसिद्ध पारिवारिक शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की शूटिंग इन दिनों लेकसिटी उदयपुर के प्रमुख स्थलों पर की जा रही है. परिवार को संगठित एव संस्कारित रखने के संदेश से प्रसारित हो रहे इस धारावाहिक का यह एपिसोड 27 अक्टूबर को प्रसारित होगा. उदयपुर में शूट हो रहे इस एपिसोड में दर्शकों को पुरानी पीढ़ी से नई पीढ़ी को रूबरू करवाया जाएगा. उदयपुर और राजसमंद में अलग-अलग स्थानों पर इस सीरियल की शूटिंग की गई हैं. इनमें से गणगौर घाट, जयसमंद की पाल, राजसमंद की नौ चौकी, मांझी का मंदिर,अमराई घाट प्रमुख है.