जोधपुर में सैन समाज का सामूहिक विवाह समारोह हुआ आयोजित - Sen Samaj's mass wedding ceremony
🎬 Watch Now: Feature Video
सैनाचार्य अचलानंद गिरि और झोपड़ी वाले बालाजी उपासक शंकरलाल पंवार के सान्निध्य में सैन समाज का सामूहिक विवाह समारोह बुधवार को आयोजित हुआ. सैन जागृति सामूहिक विवाह समिति, सैन समाज जोधपुर के अध्यक्ष शिवलाल पंवार ने बताया कि समारोह में 31 वर-वधू पवित्र बंधन में बंधेंगे. इस विवाह समारोह में प्रत्येक दूल्हा-दुल्हन को एक हेलमेट दिया गया. इस अवसर पर सैन समाज के सैकड़ों युवा समाज के लोग मौजूद रहे.