VIDEO: राहुल गांधी की सभा में पायलट के साथ घटी ये अजीब घटना, खाट से गिरे धड़ाम - Hanumangarh News
🎬 Watch Now: Feature Video
किसान आंदोलन के बीच किसानों की आवाज को बुलंद करने राहुल गांधी शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान पहुंचे. शुक्रवार को राहुल की दो किसान रैलियां हुई. इनमें पहली रैली हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में हुई, तो दूसरी रैली श्रीगंगानगर के पदमपुर में हुई. पीलीबंगा में राहुल गांधी की सभा के दौरान पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट की चारपाई टूट गई. रैली को जब राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन संबोधित कर रहे थे तो सचिन पायलट की चारपाई टूट गई.
Last Updated : Feb 13, 2021, 9:46 AM IST