फेस्टिवल के दूसरे दिन की शुरुआत में जीवंत हो उठी राजस्थानी संस्कृति
🎬 Watch Now: Feature Video
पाली में रविवार को रणकपुर फेस्टिवल के दूसरे दिन सुबह कार्यक्रम का आगाज करते हुए राजस्थान के जाने-माने कलाकारों ने राजस्थान की पारंपरिक संस्कृति को रंगारंग आगाज देते हुए संस्कृति को जिंदा कर दिया. इन कलाकारों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम के दौरान मौजूद श्रोताओं और दर्शकों में उमंग भर दी और परंपरागत कलाकारों के साथ दर्शक भी झूमते नजर आए. दोपहर 12 बजे तक चले इस कार्यक्रम में फेस्टिवल से जुड़े गैर नृत्य मिस्टर गोड़वाड़, मूंछ प्रतियोगिता, साफा बंधाई प्रतियोगिता, पैराग्लाइडिंग, रॉक ग्लाइडिंग जैसे कई कार्यक्रम आयोजित हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक भी मौजूद रहे.