Rajasthan PCC Public Hearing : बिना मास्क के जनसुनवाई करने पहुंच गए माननीय, फिर... - Rajasthan Hindi News
🎬 Watch Now: Feature Video
जयपुर. राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर मंगलवार को जनसुनवाई में ओमीक्रोम का असर (Omicron Effect on Jansunwai Program) साफ तौर पर दिखाई दिया. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के अंदर प्रवेश करने के लिए आम और खास, हर किसी को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया. न केवल कांग्रेस कार्यालय में जनसुनवाई करने पहुंचे फरियादियों को इसका सामना करना पड़ा, बल्कि मंत्री और विधायकों को भी थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क लगाने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया. खास बात यह रही कि आज हुई जनसुनवाई में जनसुनवाई करने पहुंचे मंत्री प्रमोद जैन भाया और विधायक वेद सोलंकी, दोनों बिना मास्क प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पहुंच गए. लेकिन प्रदेश पदाधिकारियों ने मंत्री प्रमोद जैन भाया और विधायक वेद सोलंकी को (Minister Bhaya MLA Ved Solanki in PCC) पहले मास्क पहनाया, उसके बाद ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश दिया. वहीं, राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में आज मंत्री प्रमोद जैन भाया और मंत्री भंवर सिंह भाटी ने जनसुनवाई की. इस दौरान मंत्रियों ने कहा कि राजस्थान में दूसरी बार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जनसुनवाई शुरू हुई है जिसमें लोगों की सुनवाई की जा रही है. जनसुनवाई में मिलने वाली शिकायतों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.
Last Updated : Jan 4, 2022, 4:15 PM IST