जन भावनाओं को समझकर GST को कम करने के लिए PM मोदी, अमित शाह का आभार : रामलाल शर्मा - Jaipur news
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने GST काउंसलिंग की बैठक को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जनता को राहत दी गई. कोविड को लेकर जनता को काफी GST चुकाना पड़ रहा था. अब रीपेड करने की घोषणा की गई. जिसके तहत रेमडेसिविर पर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत, एंबुलेंस के ऊपर भी GST को कम किया गया और कोविड के अन्य उपकरण के ऊपर भी जीएसटी कम किया गया. रामलाल शर्मा ने GST को कम करने के लिए पीएम मोदी, अमित शाह का आभार जताया.