गंगोत्री से कांवड़ लेकर श्रीमाधोपुर पहुंचे कांवड़ियों का भव्य स्वागत - कावड़ यात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
सीकर : श्रीमाधोपुर में कांवड़ यात्रियों का स्वागत किया गया है. कांवड़ यात्रा में शामिल राकेश तिवाड़ी ने बताया कि विनोद नीमड अपने साथियों राहुल चौधरी, भारनी निवासी फूल सिंह चौधरी, पिंटू जांगिड, सोहन सिंह जाट, अशोक कुमावत, मऊ निवासी विष्णु शर्मा, गिरधारी चुलेट, सुनील चौधरी के साथ 9 जुलाई को कावड भरकर गंगोत्री से रवाना हुए थे। जो 20 दिन में उत्तर कांशी, चंबा, गंगनानी, ऋषिकेश, हरिद्वार, मुजफ्फर नगर, श्यामली, रोहतक, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, नारनोल, निजामपुर होते हुए लगभग 1100 किलोमीटर यात्रा तय कर रविवार को अपने अपने गांव पहुंचे.