सांगानेर रेलवे स्टेशन पर ट्रेल हादसा, इंजन और दो डिब्बे पलटे - Dyodai Express
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/320-214-2342641-123-d0138a70-f956-4a55-8ec7-82ce0dd05b5f.png)
जयपुर. राजधानी के सांगानेर रेलवे स्टेशन पर दयोदय एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. हादसे में ट्रेन के अगले डिब्बे स्टेशन पर पलट गए. भीषण हादसा उस वक्त हुआ जब रेलवे स्टेशन पर आने पर दयोदय एक्सप्रेस का इंजन और आगे के दो डब्बे अचानक पटरी से उतर कर पलट गए. हादसे को लेकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि लॉक में आई खराबी के चलते ही यह हादसा घटित हुआ है. फिलहाल हादसे की जांच जारी है.
Last Updated : Feb 2, 2019, 9:48 AM IST