ETV Bharat / state

राजसमंद में बेकाबू ट्रेलर की टक्कर से पलटे तीन वाहन, एक चालक की मौत - THREE VEHICLES OVERTURNED

चारभुजा थाना क्षेत्र में एक बेकाबू ट्रेलर की टक्कर से पि​कअप व ट्रेलर खाई में पलट गए. हादसे में एक की मौत हो गई.

Three vehicles overturned
ट्रेलर की टक्कर से पलटे तीन वाहन (ETV Bharat Rajsamand)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 16, 2025, 5:57 PM IST

राजसमंद: जिले में चारभुजा थाना क्षेत्र में देसूरी नाल में रविवार दोपहर बेकाबू ट्रेलर की टक्कर से पिकअप व ट्रेलर खाई में उलट गए. जबकि ट्रक सड़क किनारे पलट गया. दुर्घटना में ट्रेलर चालक की मौत हो गई, जबकि दो चालक गंभीर घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है.

राजसमंद में भीषण सड़क दुर्घटना (ETV Bharat Rajsamand)

चारभुजा थाना प्रभारी प्रीति रत्नू ने बताया कि गढ़बोर से पाली की तरफ जा रहा ट्रेलर अचानक बेकाबू हो गया, जिसमें पाउडर के कट्‌टे भरे हुए थे. ट्रेलर ने आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मारी, जिससे सामने से आ रही पिकअप भी चपेट में आ गई. दुर्घटना में पिकअप पलट गई, जबकि ट्रेलर भी खाई में पलट गया. आगे जाकर ट्रक भी सड़क पर ही पलट गया. एक के बाद एक कर तीनों वाहन पलट गए. इस भीषण सड़क हादसे में ट्रेलर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि पिकअप व ट्रक चालक घायल हो गए.

पढ़ें: बाइक को बचाने के चक्कर में हादसा, ट्रेलर में आग लगने से चालक की जलकर मौत - TRAILER CAUGHT FIRE

उन्होंने बताया कि पिकअप आमेट के पास सेलागुड़ा से सब्जी लेकर पाली जिले के बाली गया था. जहां सब्जियां खाली कर वापस लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. दुर्घटना के बाद चारभुजा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायलों को गढ़बोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. ट्रेलर चालक का शव चारभुजा अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटाते हुए रोड को साफ करवाते हुए यातायात व्यवस्था बहाल कर दी. फिलहाल मौके पर पुलिस तैनात है.

पढ़ें: गूगल मैप के भरोसे तूंगा के संकरे बाजार में पहुंच गया ट्रेलर, पुलिस ने ऐसे हटवाया - GOOGLE MAP LOCATION

मृतक और घायलों के ये हैं नाम: एएसआई कालूराम ने बताया कि दुर्घटना में ट्रेलर चालक की मौत हो गई, जिसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रथम दृष्टया गंगानगर निवासी राजू चौधरी के रूप में पहचान हुई है. इसके अलावा आमेट के पास सेलागुड़ा निवासी पिकअप चालक गौतम रेबारी (38) पुत्र अर्जुनलाल रेबारी और ट्रक चालक तारपुरा, दादीया, जिला सीकर निवासी विक्रमसिंह पुत्र रामेश्वरसिंह घायल हो गए. दोनों चालकों को चारभुजा अस्पताल में उपचार जारी है.

पढ़ें: भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, ट्रेलर ने दुकान और घर को भी तोड़ा - HORRIFIC ACCIDENT IN BAYANA

पुलिस ने हटवाए वाहन, रास्ता बहाल: हादसे के बाद थाना प्रभारी प्रीति रत्नू के साथ एएसआई कालूराम, धर्मेन्द्र, बाबूलाल, महेंद्र, भरत, भगवान, नर्बदा मय मय टीम के मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारी व जवानों ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से क्रेन मंगवाई. फिर वाहन में फंसे घायल चालकों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से चारभुजा अस्पताल पहुुंचाया. हादसे के बाद कुछ आवागमन बाधित रहा, मगर पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाते हुए यातायात व्यवस्था बहाल कर दी.

राजसमंद: जिले में चारभुजा थाना क्षेत्र में देसूरी नाल में रविवार दोपहर बेकाबू ट्रेलर की टक्कर से पिकअप व ट्रेलर खाई में उलट गए. जबकि ट्रक सड़क किनारे पलट गया. दुर्घटना में ट्रेलर चालक की मौत हो गई, जबकि दो चालक गंभीर घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है.

राजसमंद में भीषण सड़क दुर्घटना (ETV Bharat Rajsamand)

चारभुजा थाना प्रभारी प्रीति रत्नू ने बताया कि गढ़बोर से पाली की तरफ जा रहा ट्रेलर अचानक बेकाबू हो गया, जिसमें पाउडर के कट्‌टे भरे हुए थे. ट्रेलर ने आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मारी, जिससे सामने से आ रही पिकअप भी चपेट में आ गई. दुर्घटना में पिकअप पलट गई, जबकि ट्रेलर भी खाई में पलट गया. आगे जाकर ट्रक भी सड़क पर ही पलट गया. एक के बाद एक कर तीनों वाहन पलट गए. इस भीषण सड़क हादसे में ट्रेलर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि पिकअप व ट्रक चालक घायल हो गए.

पढ़ें: बाइक को बचाने के चक्कर में हादसा, ट्रेलर में आग लगने से चालक की जलकर मौत - TRAILER CAUGHT FIRE

उन्होंने बताया कि पिकअप आमेट के पास सेलागुड़ा से सब्जी लेकर पाली जिले के बाली गया था. जहां सब्जियां खाली कर वापस लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. दुर्घटना के बाद चारभुजा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायलों को गढ़बोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. ट्रेलर चालक का शव चारभुजा अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटाते हुए रोड को साफ करवाते हुए यातायात व्यवस्था बहाल कर दी. फिलहाल मौके पर पुलिस तैनात है.

पढ़ें: गूगल मैप के भरोसे तूंगा के संकरे बाजार में पहुंच गया ट्रेलर, पुलिस ने ऐसे हटवाया - GOOGLE MAP LOCATION

मृतक और घायलों के ये हैं नाम: एएसआई कालूराम ने बताया कि दुर्घटना में ट्रेलर चालक की मौत हो गई, जिसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रथम दृष्टया गंगानगर निवासी राजू चौधरी के रूप में पहचान हुई है. इसके अलावा आमेट के पास सेलागुड़ा निवासी पिकअप चालक गौतम रेबारी (38) पुत्र अर्जुनलाल रेबारी और ट्रक चालक तारपुरा, दादीया, जिला सीकर निवासी विक्रमसिंह पुत्र रामेश्वरसिंह घायल हो गए. दोनों चालकों को चारभुजा अस्पताल में उपचार जारी है.

पढ़ें: भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, ट्रेलर ने दुकान और घर को भी तोड़ा - HORRIFIC ACCIDENT IN BAYANA

पुलिस ने हटवाए वाहन, रास्ता बहाल: हादसे के बाद थाना प्रभारी प्रीति रत्नू के साथ एएसआई कालूराम, धर्मेन्द्र, बाबूलाल, महेंद्र, भरत, भगवान, नर्बदा मय मय टीम के मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारी व जवानों ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से क्रेन मंगवाई. फिर वाहन में फंसे घायल चालकों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से चारभुजा अस्पताल पहुुंचाया. हादसे के बाद कुछ आवागमन बाधित रहा, मगर पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाते हुए यातायात व्यवस्था बहाल कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.